UPTET : सहायक अध्यापक भर्ती पर सरकार को और मोहलत
इलाहाबाद। सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने हेतु हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को और मोहलत दी है। अब इस मामले पर नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी। प्रदेश सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को प्रार्थनापत्र देकर और समय की मांग की गई जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया। याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन सुनवाई कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने इससे पूर्व 72 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को रद कर दिया है। पिछली भर्ती के लिए टीईटी चयन को पात्रता का आधार बनाया गया था जिसे कई याचिकाओं के द्वारा चुनौती दी गई थी। सरकार ने नया विज्ञापन 15 दिन के भीतर जारी करने का निर्देश दिया था
माध्यमिक शिक्षा से मांगा टीईटी 2011 का बचा पैसा
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को टीईटी-2011 का बचा पैसा परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को देने के लिए कहा है। इस संबंध में शासन स्तर से गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि बचा पैसा शीघ्र वापस कर दिया जाए, ताकि टीईटी- 2012 की तैयारियां शुरू कराई जा सकें। राज्य सरकार ने इस बार टीईटी कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को सौंपी है। टीईटी के लिए 10 अक्तूबर तक विज्ञापन निकालने के साथ 25 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाने की तैयारी है।
यूपी में वर्ष 2011 में पहली बार टीईटी आयोजित कराई गई थी। तत्कालीन बसपा सरकार ने इसे कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। टीईटी के लिए करीब 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों से 250 रुपये परीक्षा शुल्क लिया गया था
News Source : Amar Ujala (28.9.12)
*************************************
From this news -
UP Govt. is going to return of UPTET 2011 candidates. And new advertisement will arrive shortly (Govt. takes some time). Many people are discussing about Gunank /Flat system of Merit, But it looks Niyamavali is not amended and any advertisement will come after deciding selection base of candidates.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.