Saturday, September 15, 2012

UPTET - बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक बनाने को मंजूरी



UPTET - बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक बनाने को मंजूरी

•31 मार्च 2014 तक दी जा सकेगी नियुक्ति

लखनऊ। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने यूपी में बीएड डिग्रीधारकों को 31 मार्च 2014 तक शिक्षक बनाने की मंजूरी दे दी है। एनसीटीई की मंजूरी संबंधी पत्र बेसिक शिक्षा विभाग को शुक्रवार को मिल गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों न इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। अब माना जा रहा है कि एक सप्ताह में 72825 शिक्षकों की भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा।
एनसीटीई ने यूपी को पूर्व में एक जनवरी 2012 तक टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को नियुक्त करने की मंजूरी दी थी लेकिन प्रदेश में टीईटी में धांधली होने और मामला हाईकोर्ट में चले जाने की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। अब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 15 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है और एनसीटीई से राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का अधिकृत पत्र भी शुक्रवार को मिल गया है। ऐसे में यह प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार आवेदन सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच तक लिए जाने की संभावना है। इसके बाद काउंसिलिंग कर 15 नवंबर तक नियुक्ति देने की तैयारी है


News Source : Amar Ujala (15.9.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120915a_019122003&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120915a_019122003
*********************************************
News Analysis :
What I think -
Relaxation in time is Not a big problem for UPTET 2011 B Ed candidates as matter was stayed by High court and UPTET 2011 started within prescribed time frame.

However it can a good news for new B. Ed candidates who are going to appear in UPTET 2012 examination.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.