RTI Online Application Filing
System - Website not working
बड़े बड़े दावे हुए की आर टी आई एप्लीकेशन फाईलिंग को ऑनलाइन कर दिया गया है
परन्तु जब इस आर टी आई ऑनलाइन पोर्टल की जांच की गयी तो देखा कि सब खोखली बातें हैं
जमीनी हकीकत कुछ और है
आप खुद ही देखे लीजिये -
http://www.rtionline.gov.in/
When you try to signup here -
http://www.rtionline.gov.in/registration.php
(You will see problems and unable to signup, So how will you fill Online RTI Application)
कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी आर टी आई एक्टिविस्ट की सहायता के लिए उनकी और से मुफ्त आर टी आई एप्लीकेशन फाईलिंग की सुविधा शुरू की ,
लेकिन जब जांच की गयी तो ऐसी साइट्स पर लिखा आ रहा था की आर टी आई एप्लीकेशन बहुत ज्यादा संख्या में आ गयी हैं और फिलहाल ये सुविधा बंद कर दी गयी है
मेरे ख्याल से आर टी आई एक्टिविस्ट की सुरक्षा के लिए सरकार के केन्द्रीय सूचना आयोग को स्वयं
गंभीर आर टी आई एप्लीकेशन प्राप्त करनी चाहिए और इसको केन्द्रीय सूचना आयोग विभाग की और से स्वयं भेजा जाना चाहिए जिससे गंभीर मुद्दों से सम्बंधित आर टी आई एक्टिविस्ट की सूचना गोपनीय रह सके
एन जी ओ आदि को भी इस तरह की सूचनाये प्राप्त करने में आर टी आई आवेदक (विशेषकर गंभीर मुद्दों से सम्बंधित आर टी आई एक्टिविस्ट ) की सहायता करनी चाहिए
आर टी आई एप्लीकेशन से सम्बंधित फीस का प्रावधान ऑनलाइन भी हो तो बेहद अच्छा होगा ।
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.