UPTET : शिक्षकों के पौने तीन लाख पद खाली
UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News
लखनऊ : सूबे में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के तकरीबन पौने तीन लाख पद खाली हैं
जिनमें से 58 हजार से अधिक पद उच्च प्राथमिक स्कूलों के विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों के हैं।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित 1.14 लाख प्राथमिक और 45 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1.85 करोड़ बच्चे नामांकित हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मुताबिक प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक-छात्र अनुपात 1:30 और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में 1:35 होना चाहिए लेकिन
परिषदीय स्कूलों में तैनात 1.72 लाख शिक्षामित्रों को शामिल करने के बाद भी मौजूदा शिक्षक-छात्र अनुपात 1:39 है।
125 हजार करोड़ रुपये खर्च
वित्तीय वर्ष 2013-15 के बजट में बेसिक शिक्षा के लिए 21,520 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था।
इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगभग 4000 करोड़ रुपये केंद्रांश के रूप में मिलेंगे। इस भारी-भरकम धनराशि का बड़ा हिस्सा शिक्षकों के वेतन पर खर्च होगा।
मूल्यांकन कराये सर्व शिक्षा अभियान1प्रदेश के शैक्षिक परिदृश्य को लंबे समय से करीब से देखने वाले पूर्व शिक्षा निदेशक एलपी पांडेय बेसिक शिक्षा के हालात को उत्साहजनक नहीं मानते। वह कहते हैं कि सर्व शिक्षा अभियान को परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा का हाल जानने के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी से अध्ययन कराना चाहिए। तभी सरकरी स्कूलों में शिक्षा की सही तस्वीर सामने आयेगी। उनके मुताबिक कक्षा शिक्षण जितना अच्छा और प्रभावी होगा।1समन्वित प्रयास से होगा शैक्षिक सुधार1प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार मानते हैं कि सबको शिक्षा मुहैया कराने की कोशिश में अब तक अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराना विभाग की प्राथमिकता थी। किन्हीं कारणों से शिक्षा की गुणवत्ता पर समुचित ध्यान नहीं दिया गया। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षा से जुड़े सभी पक्षकारों को समन्वित प्रयास करना होगा
News Source / Sabhaar : जागरण (18.5.13)
bhai ji aise lekh mat dala karo dil ko bahut takleef hoti h
ReplyDelete