UPTET / BTC : थोक में मिलीं बीटीसी सीटें
Capacity Enhancement of BTC Seats , So that Shortage of Primary Teachers in UP can be Adjusted, As B. Ed candidates time limit for recruitment is upto 31st March 2014 and B. Ed candidates are not eligible for UPTET - Primary Level 2013
UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News
See Jagran News
बड़ौत (बागपत) : जनपद के छह निजी कालेजों को बीटीसी के दो वर्षीय कोर्स के संचालन की हरी झंडी मिल गई है। एससीईआरटी द्वारा कालेजों को मान्यता पत्र भेज दिए गए हैं। नए सीटों के आवंटन के बाद अब जनपद में कुल सीटों की संख्या 450 हो गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक बनने की बाट जोह रहे जिले के अभ्यर्थियों को बीटीसी के प्रशिक्षण के लिए दूसरे जनपदों को रुख नहीं करना पड़ेगा। अनुसचिव अशोक कुमार सिंह ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने जिले के छह नए कालेजों की मान्यता के संबंध में पत्र भेजकर सूचित किया है। यह सभी कालेज सत्र 2012-13 का प्रशिक्षण देने हेतु अर्ह होंगे। इससे पूर्व जनपद में डायट के अलावा निजी संस्थान बाबू कामता प्रसाद महाविद्यालय बड़ौत और मूर्ति देवी कालेज पिलाना में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इनमें कुल 150 सीटें आवंटित थीं।
इनको मिली है मान्यता
1. चौ. करम सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट बड़ौत
2. श्री विनायक कालेज ऑफ एजुकेशन मवीकलां
3. आरएस कालेज ऑफ एजुकेशन बामनौली
4. कालिंदी कालेज बड़ौत
5. हिमालय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मलकपुर
6. एसपीएस कालेज बूढ़पुर
News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Sun, 12 May 2013 12:06 AM (IST))
***************************
UP is facing heavy shortage of Qualifide teachers approx 3 Lakh Teachers required to implement RTE (Right to Education Act).
RTE is a scheme of Central Govt and State Govt, where as expenditure to implement RTE act is as
Central Govt : State Govt = 65 :35
Many states failed to achieve deadline for Recruitment of Teachers as made by Central Govt of India and therefore RTE deadline is increased.
Due to big shortage of Training institute for PRIMARY TEACHERS, NCTE made provision for recruitment of B. Ed candidates to become Primary Teacher but upto a certain time limit they can be recruited as PRT.
Sir allahabad me 2012-13 seassion ke liye seat badhegi ki nahi........ plz reaply
ReplyDelete