UPTET 2013 / Shiksha Mitra : टीईटी फार्म न भरने का आह्वान
TET exam which is one of essential qualification to become teacher and a Golden opportunity to become regular teacher may be boycotted by their union.
However TET Vs NON TET matter decision is pending in Triple Bench Allahabad High court, and high chances are that TET can be mandatory as per sources.
If TET mandatory happens then such step may be dangerous for Shiksha Mitra.
I think they can make their demand parallel with TET exam. And if Govt fulfills their demand to waive from TET examination then it can be good for them but if circumstances not creates such happenings then at least their attempt in UPTET 2013 exam can be helpful.
See news -
गाजीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग की उदासीनता से आजिज शिक्षामित्र धरना व प्रदर्शन करेंगे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को नगर के नवापुरा मुहल्ले में स्थित साई बाबा मंदिर परिसर में हुई। 22 मई को सरजू पांडेय पार्क में आयोजित धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से हमारी मांगे पूरी नहीं हो पा रही है। शिक्षामित्र भूलकर भी टीईटी के लिए आवेदन न करें।
उन्होंने कहा कि 22 मई को सभी शिक्षामित्र पूर्वाह्न 10 बजे तक लंका मैदान में इकट्ठा हो जाएंगे। वहां से एक साथ धरना स्थल पर पहुंचा जाएगा। संजय राय, संतोष राय, अमित कुमार, कैलाश कुशवाहा, विकास राय, सुनील कुमार, अवनीश राय आदि मौजूद थे। संचालन जिला महामंत्री छोटेलाल यादव ने किया। इसी क्रम में
उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ रेलवे स्टेशन स्थित शिवमंदिर पर हुई बैठक में 18 जून को संसद भवन के सामने आयोजित विशाल धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष मुनेंद्र राजभर ने कहा कि धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षामित्र ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचे। शिक्षामित्रों से 100 रुपये सदस्यता शुल्क भी इकट्ठा कर लिया जाय। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षामित्रों के प्रथम बैच के द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम में देर होने पर रोष प्रकट किया गया। बृजनाथ दुबे, मंजय यादव, प्रवीण चौहान, राजेश भारती, जालंधर प्रसाद, बृजनाथ दूबे, बलवंत सिंह आदि मौजूद थे
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.