UPTET टीईटी में बैठेंगे 10 लाख परीक्षार्थी
इस बार मिलेगा एक घंटा ज्यादा समय
लखनऊ 27-28 जून को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 10 लाख परीक्षार्थियों के बैठने का अनुमान है। बेसिक शिक्षा परिषद से मिले आंकड़े के मुताबिक 10 लाख अभ्यर्थियों ने विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है। परीक्षा में इस बार एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पिछली बार परीक्षा डेढ़ घंटे की थी, जो इस बार ढाई घंटे की होगी। सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश भेज दिया है।
टीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई को समाप्त हो गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी अब आवेदन पत्रों का मिलान कराएगा और पात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देगा। प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटियां बना दी गई हैं। इनकी देखरेख में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इनके खाली न होने पर विशेष परिस्थितियों में वित्त विहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा
thanx
ReplyDeleteesme v to ghus chalega ya fir ye sahi se ho jayega
ReplyDeleteExam 27-28 ko dono din hoga ya phir 5 lakh ka 27 ko Aur baki 5 lakh ka 28 ko hoga.
ReplyDeleteReply me
Exam 27-28 ko dono din hoga ya phir 5 lakh ka 27 ko Aur baki 5 lakh ka 28 ko hoga.
ReplyDeleteReply me
exam date of uptet 2013 june 26primary 27 laungage teacher 28 junior IM4U""
ReplyDeleteon 28 UGC NET examination would be conducted so it is relevent to have two exams on same date
ReplyDelete