Monday, May 26, 2014

UP BOARD RESULT : 12वीं में 92.21% रिजल्ट बेटियां फिर आगे

UP BOARD RESULT : 12वीं में 92.21% रिजल्ट बेटियां फिर आगे

इलाहाबाद/लखनऊ :  यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बेटियों ने अपनी प्रतिभा से फिर चकाचौंध कर दिया। पहले तीन स्थानों पर नौ परीक्षार्थियों में जहां 8 छात्राएं रहीं तो टॉपर्स भी वे ही बनीं। बाराबंकी की दीक्षा वर्मा और रिया वर्मा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं। दोनों को 97.4 फीसदी अंक (487/500) मिले। बाराबंकी की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा 97 फीसदी अंक (485/500) हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 5 परीक्षार्थी रहे। रिजल्ट में बाराबंकी का जलवा रहा और पहले तीन स्थानों पर रहे नौ परीक्षार्थियों में 7 अकेले बाराबंकी के हैं। इनमें से छह छात्राएं हैं।

********************

How ro See UP Board Intermediate Result : -
यूपी के इंटरमीडिएट ( UP Board 12th class Result 2014 ) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं-
upresults.nic.in
upmsp.nic.in
results.nic.in

Click to See Result Here  >>>> http://upresults.nic.in/XIIUPB14/InterGetRoll.htm
परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर इन वेबसाइट पर डालना होगा.

 *******************
 97.40 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर बाराबंकी के रामसेवक इंटर कॉलेज की दीक्षा वर्मा और रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) की रिया वर्मा संयुक्त रूप से रहीं.

दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज (बाराबंकी) की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) संयुक्त रूप से रहीं.

तीसरे स्थान पर 96.80 फीसदी अंक के साथ चार छात्राएं और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे.

बाराबंकी के श्रीसाईं इंटर कॉलेज के शिवराज सिंह 96.80 अंकों के साथ छात्रों में सबसे अव्वल रहे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 92.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे.

3 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई इस परीक्षा में इस वर्ष 31 लाख से ज्यादा छात्र पंजाकृत थे. परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुई थीं - सुबह 7:30 से 10:45 और दोपहर 2 बजे से 5:15 तक.

हाई स्कूल के एग्जाम के रिजल्ट 30 मई को घोषित होंगे.


 

 ********************
प्रथम 487/500 (97.40%)
पहले तीन स्थानों पर 9 में 7 परीक्षार्थी बाराबंकी के, शीर्ष 9 में 8 छात्राएं
बाराबंकी की बल्ले-बल्ले  - 97.4% अंक पाकर दीक्षा और रिया अव्वल
द्वितीय : 485/500 (97%)

तृतीय : 484/500 (96.80%)
•पूजा यादव (महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी)
•विजयश्री बाजपेयी (वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज, बाराबंकी)
•अर्जिता प्रजापति (विकास विद्या मंदिर इंटर काॅलेज, फतेहपुर)
•पल्लवी गुप्ता (विकास विद्या मंदिर इंटर काॅलेज, फतेहपुर)
•शिवराज सिंह (श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी उत्तर प्रदेश

लखनऊ का रिजल्‍ट प्रदेश के औसत से एक फीसदी ज्यादा 93.90 प्रतिशत रहने के बावजूद फिसड्डी रहा। सूबे की राजधानी 75 जिलों में 29वें स्‍थान पर रही।

10वीं की टॉपर को एक पेपर में दिखाया गैरहाजिर
बोर्ड की लापरवाही के चलते 2012 की हाईस्कूल टॉपर आकांक्षा सिंह को हिंदी के एक पेपर में अनुपस्थित दिखाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर, बाराबंकी की छात्रा आकांक्षा को अंग्रेजी में 96, फिजिक्स में 96, केमेस्ट्री में 96, गणित में 98, हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र में 50 में से 48 अंक मिले। लेकिन, एक पेपर में अनुपस्थित दिखाने से वह मायूस है। स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर इस त्रुटि को सुधारने की मांग की है।

कम हो गए प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्र
इस बार टॉपर्स के अंक बढ़ गए हैं। 2013 में टॉपर्स को 96.8 फीसदी यानी 484 अंक मिले थे जबकि इस बाद टॉपर्स को 97.4 फीसदी अंक हासिल हुए।


सबसे अच्छा रिजल्ट
बस्ती : 97.41
सबसे खराब
गाजीपुर : 85.58
छात्र : 89.8189.79
छात्राएं : 95.1396.32

***************************
टाप फाइव जिले
जनपद पास प्रतिशत
बस्ती 97.41
सुल्तानपुर 96.56
अंबेडकर नगर 96.53
गोंडा 96.41
संतकबीर नगर 96.38
---------------
टाप फाइव फिसड्डी जिले
गाजीपुर 85.58
एटा 85.69
मीरजापुर 86.15
कासगंज 86.99
हरदोई 87.55
--------------
प्रमुख जिलों का हाल
जिला प्रतिशत स्थान
इलाहाबाद 92.31 50
गाजियाबाद 93.92 28
लखनऊ 93.90 29
बाराबंकी 93.85 30
कानपुर 93.71 32
वाराणसी 93.49 34
आगरा 90.63 61
बरेली 89.9 67

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.