Good News Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : आवेदन पत्रों की चल रहीहै स्कैनिंग
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
●आवेदन पत्रों की चल रहीहै स्कैनिंग
● जिलेमें करीब16 सौ पदोंपर भर्ती प्रक्रिया होनीहै।
● करीब एक लाख 66 हजार आवेदन आए हैं।
●चार-पांच दिन में स्कैन प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा।
●बीएसए/डायट प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा नेबताया कि शासन के आदेशों को अमल मेंलाया गया है।
बदायूं। परिषदीयविद्यालयोंमें 72825 सहायक अध्यापकों के पद पर भर्तीकरनेकी प्रक्रिया में जितनी तेजी दिखाई गई, अब उतना हीधीमापन नजर आनेलगा है। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद पांच सप्ताह मेंअभीतक आवेदनों की स्कैनिंग का काम ही पूरा किया जारहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की मानें तो सुस्ती केपीछे शासन की कोई नई गाइड लाइन न मिलना वजह है। बताते हैं किप्रमुख सचिव बेसिक की वीडियो कांफ्रेसिंगके बाद से अभी तक कोईनया आदेश नहींमिला है। हां, आवेदनों कीस्कैनिंग का कार्य जरूर चल रहा है जो चार से पांच दिन में पूरा करा दिया जाएगा।लंबे संघर्ष केबाद टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राहतदी थी। उन्हें मेरिट के आधार पर 12 हफ्तेमें नियुक्त करनेका आदेश जारी कर दिया। इसकेबाद भर्ती प्रक्रिया को अमल मेंभी लाना शुरू कर दिया। डायट मेंआए आवेदनोंकी जांच भी शुरूकर दी गई। पांच सप्ताह बाद भी इसमेंकोई खास प्रोग्रेस नजर नहीं आई है। शिक्षक बनने की आस लगाए बैठे आवेदक डायट के चक्कर काट कर अपडेट जानने के लिए आतुर हैं। लेकिन डायट सेउन्हें कोई खास जानकारी नहींमिलपा रही है। धैर्य रखने की बात कहकर टरका दिया जाता है। डायट इसके पीछेशासन की कोई गाइड लाइन न मिलना बता रहा है। डायट के प्रवक्ता नवेद बतातेहैंकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए प्रमुख सचिव बेसिक की वीडियोंकॉफेंसिंगमें आवेदनों को स्कैन करनेके आदेश दिए थे। जबकि फीडिंग और मेरिट काकामपूरा कर लिया गया है। बता दें कि जिले में करीब 16 सौ पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है। इसके लिए करीब एक लाख 66 हजार आवेदन आए हैं। बताते हैं कि चार-पांच दिन मेंस्कैन प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जो गाइड लाइन मिलती है, उसी आधार पर भर्ती प्रक्रिया अमल मेंलाईजाएगी। वहीं बीएसए/डायट प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा ने बताया कि शासन केआदेशोंको अमल में लाया गया है।
News Source / Sabhaar : अमर उजाला(07.05.2014)
Arre bhai 29334 junior ki koi khabar hai ki nae????
ReplyDelete