Wednesday, July 10, 2013

UPTET : उत्तर प्रदेश सरकार में जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञानं - गणित के शिक्षकों की भर्ती


UPTET : उत्तर प्रदेश सरकार में जूनियर हाई स्कूलों 

में विज्ञानं - गणित के शिक्षकों की भर्ती 

आज ख़बरों से पता चला है कि उत्तर प्रदेश सरकार में जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञानं - गणित के शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है । 

सरकार पर'सबसे बड़ा सवालिया प्रश्न है कि क्या यह भर्ती शुरू व पूर्ण हो पायेगी की नहीं ???? 

क्यूंकि आये दिन सरकार की कमजोर नीतिओं में कमी के चलते काफी सारी भर्तियाँ अदालत में लटक गयी है  लेखपाल , उत्तर प्रदेश  पुलिस सब इंस्पेक्टर , प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती 

जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश सरकार को एन सी टी ई नियमों के तहत भर्ती में टी ई टी मार्क्स की वेटेज को नहीं भूलना चाहिए , जैसा की इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच ने कहा है । 
अन्यथा कोई न कोई भर्ती में इस नियम की खामी को देखते हुए अदालत में भर्ती को लटका सकता है । 

क्या कहती है एन सी टी ई नियमावली - 
9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment


Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. 

इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच ने टी ई टी मामले पर क्या कहा है - 
This norm therefore cannot be diluted. Apart from this, the State Government has to take notice of the fact that weightage has to be given in the recruitment process as well
We wish to clarify that the binding effect of the notifications and the guidelines is such that the weightage which is contemplated under the guidelines dated 11th February, 2011 cannot be ignored.

उत्तर प्रदेश सरकार को इसे भी जरूर ध्यान में रखना चाहिए 

ब्लॉग मेम्बर्स भी कमेन्ट दे कर अपने सुझाव दे सकते हैं 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.