एसएससी के फार्म पहुंच रहे डायट
(UPTET News : SSC/Railway Application form reaching DIET)
चयन बोर्ड और रेलवे के फार्म भी शामिल
हद है
डाक विभाग की लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान
हद है
डाक विभाग की लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान
( Candidates worried over careless attitude of Postal Department)
इलाहाबाद। सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन यह सही है। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और रेलवे भर्ती के फार्म पहुंच रहे हैं। डाक विभाग की लापरवाही लगातार सरकारी नौकरी की मंशा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए संकट खड़ा कर रही है। इसके अलावा डायट में दूसरे जिलों के सहायक अध्यापक भर्ती के फार्म तो पहुंच ही रहे हैं।
डायट सूत्रों की मानें, तो ऐसे फार्मों की संख्या प्रतिदिन 40 से 50 के बीच है। इस समय अभ्यर्थी सबसे ज्यादा बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। अभ्यर्थी सुबह से शाम तक डाकघरों में घंटों लाइन लगाकर फार्म जमा करते हैं। साथ ही एसएससी, चयन बोर्ड और रेलवे के फार्म जमा करने के लिए भी काफी संख्या में अभ्यर्थी डाकघरों में जुट रहे हैं। सहायक अध्यापक के लिए एक-एक अभ्यर्थी 35 से 40 जिलों में आवेदन कर रहे हैं। डाक विभाग की लापरवाही से बहराइच, गोंडा, कौशांबी, प्रतापगढ़, भदोई डायट के फार्म इलाहाबाद डायट में पहुंच रहे हैं। हालांकि, इलाहाबाद डायट अपनी तरफ से सभी गलत फार्मों को शुरू से ही सही केंद्रों के लिए वापस स्पीड पोस्ट करा रहा है, मगर फार्म सही समय पर पहुंचेंगे या नहीं इस बात को लेकर संदेह बरकरार है।
*******************************
झांसी 50 पदों के लिए 20,475 आवेदन
(UPTET: 20475 Applications for 50 Vacancies of Primary Teacher - Vishist BTC in UP)
झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को कड़े मुकाबले से गुजरना होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को 50 सीटों के सापेक्ष 20,475 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अंतिम दिन ही सोमवार को डायट में साढ़े तीन हजार आवेदन आए।
मोटी पगार, छुट्टियों की भरमार, सम्माजनक पेशा और उस पर सरकारी नौकरी का ठप्पा, यही वजह है कि बेसिक महकमे में शिक्षक बनने की होड़ सी मची हुई है, जिससे प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है। अभ्यर्थियों के बीच दशमलव के बाद वाली एक-एक संख्या पर भी संघर्ष की स्थिति बन गई है। इसका अंदाजा प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर आए आवेदनों की संख्या को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी निर्धारित थी। आखिरी दिन तक विभाग को 20,475 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि, भर्ती सिर्फ 50 पदों पर होनी है। इससे एक सीट पर 409 अभ्यर्थियों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई है। डायट के प्रभारी प्राचार्य कमल सिंह ने बताया कि केवल पांच जिलों में ही आवेदन जमा करने का प्रतिबंध हटाने की वजह से आवेदकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आवेदन सूचीबद्ध किए जा रहे हैं। आगे की प्रक्रिया हाईकोर्ट व सरकार के निर्णय के अनुसार अमल में लाई जाएगी।
News : Amar Ujala (10.1.12)मोटी पगार, छुट्टियों की भरमार, सम्माजनक पेशा और उस पर सरकारी नौकरी का ठप्पा, यही वजह है कि बेसिक महकमे में शिक्षक बनने की होड़ सी मची हुई है, जिससे प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है। अभ्यर्थियों के बीच दशमलव के बाद वाली एक-एक संख्या पर भी संघर्ष की स्थिति बन गई है। इसका अंदाजा प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर आए आवेदनों की संख्या को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी निर्धारित थी। आखिरी दिन तक विभाग को 20,475 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि, भर्ती सिर्फ 50 पदों पर होनी है। इससे एक सीट पर 409 अभ्यर्थियों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई है। डायट के प्रभारी प्राचार्य कमल सिंह ने बताया कि केवल पांच जिलों में ही आवेदन जमा करने का प्रतिबंध हटाने की वजह से आवेदकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आवेदन सूचीबद्ध किए जा रहे हैं। आगे की प्रक्रिया हाईकोर्ट व सरकार के निर्णय के अनुसार अमल में लाई जाएगी।
Hello! Friends
ReplyDeleteYe jankar aaschariya hua ki keval JHANSI ki DIET par 50 seats ke liye hi 20000 application pahunch gayi hai. Jab ek person ko 50-60 applications send karne ko majboor kiya gaya tbahi to ye condition hai. Koi inko samjhaye ki ek person se yadi ek application me hi 75 district ke liye option mang liya jata aur form LOCAL DIET par send kar diya jata to aisa nahin hota. DATA feeding me bhi iske karan bahut problem aur time lag raha hai. Such to ye hai ki Uttar Pradesh ke kisi bhi department me BHUDHIJIVI nahi bache hain...
Mob. No. - 9410846208
freands is govt. Ne vecancy ko chunaw me labh k liye use kiya, agar sarkar chahti to is bharti ko 1 jan. 2012 se bahut pahle phil kar sakti thi lekin esa nahi kiya isy liye is bharti me ab problam aa rahi he. Is sarkar ko sabak sikhana hoga.
ReplyDeleteIs sarkar ki is bahrti me koi ruchi hi nahi he.ye kewal sarkar ka chunawi fanda tha.
ReplyDeleteprabha tripathi ne kha ki kisi condidate ke no. Pese dekar nahi bade. Jin condidate ne no. Badane k liye pese diye unhe thaga gaya. tripathi k anusar highcort k aadesh par maximum no.8 tak bade he. Iska matlab he ki jin logo ne pese diye unke no. nahi bad paye. It is good.
ReplyDeleteso very good
ReplyDeleteAmit kumar ji aapka sujhaw bilkul sahi hai per agar wo maan le to curruption ki to gunjais hi nahi rahegi or tab ye adhikari jo lakho rupaye dakar rahe hai apni jaan de denge
ReplyDeleteHello! Friends
ReplyDeleteUPTET ka ek aur UPDATED RESULT aa gaya hai...
Kya ye aakhiri updated result hoga???