Wednesday, January 11, 2012

UPTET : Candidates heavily Angry on Teacher Selection Process Stopped/Geting Breaks

टीईटी शिक्षक चयन प्रक्रिया ठप, आक्रोश

(UPTET : Candidates heavily Angry on Teacher Selection Process Stopped/Geting Breaks)

महोबा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के चलते ठप हुई टीईटी शिक्षक चयन प्रक्रिया को लेकर बीएड बेरोजगाराें में आक्रोश है। बीएड बेरोजगाराें ने बैठक कर सरकार को जमकर कोसा। उनका कहना था कि अगर चयन प्रक्रिया बहाल न की गई तो अभ्यर्थी सरकार का खुला विरोध करेंगे

टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगाराें की बैठक मंगलवार को अंबेडकर पार्क में शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें टीईटी शिक्षक चयन प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता के चलते रद्द कर दिए जाने को लेकर अधिकतर बेरोजगाराें ने सरकार की मनमानी नीतियाें को दोषी माना। अखिलेश कुमार साहू और भगवती प्रसाद ने कहा कि आचार संहिता के पहले चयन प्रक्रिया शुरू हो गई थी जिसे आचार संहिता के दायरे से बाहर रखकर संपूर्ण प्रक्रिया निपटाई जा सकती थी लेकिन सरकार ने बीएड बेरोजगाराें के भविष्य को दांव पर लगाते हुए यह प्रक्रिया स्थगित करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। शंकर लाल कुशवाहा, मनोज कुमार, देव सिंह राजपूत, चंद्रशेखर, योगेंद्र सिंह, महेश कुमार आदि ने प्रक्रिया बहाल करने की मांग उठाई। उनका कहना था कि अगर प्रक्रिया को पूर्ण न कराया गया तो जिले के टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार सामूहिक रूप से सरकार का खुला विरोध करेंगे। कृष्णेंद्र कुमार, दीपक, कौशल, योगेंद्र अनुरागी ने रणनीति बनाने का आह्वान करते हुए 13 जनवरी को अंबेडकर पार्क में जिले के टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों की बैठक करने का प्रस्ताव रखा जिसे आम सहमति के बाद पारित किया गया
बेरोजगाराें के हिताें की रक्षा के लिए बैठक में रणनीति को अंतिम रूप देने का फैसला लिया गया। बैठक में विश्वजीत कुमार, दीपक कुमार, विनय कुमार, महेश समेत तमाम शिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (11.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.