Wednesday, January 18, 2012

UPTET : TET Certificate of qualified candidates send to Joint Director Office


जेडी कार्यालयों को भेजे गए टीईटी सर्टिफिकेट
(UPTET : TET Certificate of qualified candidates send to Joint Director Office)
 
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। सर्टिफिकेट एक-दो दिन में प्रदेश के सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशक दफ्तर में पहुंच जाएंगे। सर्टिफिकेट का वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से ही होगा
    माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम 25 नवंबर को घोषित किया गया था। परिणाम घोषित किए जाने के कुछ दिन बाद बोर्ड ने उत्तर माला जारी की। उत्तर माला जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने कई प्रश्नों पर आपत्ति कर दी। बोर्ड ने कुछ प्रश्नों पर आपत्तियां भी ठीक कर दीं, लेकिन अभ्यर्थी इससे संतुष्ट नहीं हुए और हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर को दिए अपने आदेश में अभ्यर्थियों की सभी आपत्तियों का निस्तारण करने को कहा। इस बीच बोर्ड ने प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को छपने के लिए भेज दिया। प्राथमिक स्तर के करीब तीन लाख टीईटी सर्टिफिकेट छप भी गए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बोर्ड ने एक बार फिर पूरे परिणाम को संशोधित कर दिया। इसमें प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों को एक से छह व उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों को एक से 10 अंकों का फायदा हुआ। इससे बोर्ड द्वारा छपवाए गए प्राथमिक स्तर के सर्टिफिकेट बेकार हो गए। बोर्ड ने सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद सर्टिफिकेट का संशोधित परीक्षा परिणाम के आधार पर फिर छपवाया है। अब इन्हें सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों में भेजा जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि सर्टिफिकेट छपकर आ गए हैं। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भेजे जा रहे हैं। एक-दो दिन में सभी जेडी कार्यालयों पर पहुंच जाएंगे। अभ्यर्थी संबंधित जेडी कार्यालयों से अपने सर्टिफिकेट ले सकते हैं
News : Jagran ( 18.1.12)

1 comment:

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.