Tuesday, January 17, 2012

UPTET : PRT Applications sent through Speedpost returned back

वापस आ रहे डाक द्वारा भेजे गये आवेदन
(PRT Applications sent through Speedpost returned back)

मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील के ग्राम सभा दुबारी के कई लोगों का पिछले माह की 24 तारीख को स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया टीईटी का आवेदन शनिवार को वापस आ गया। इसका क्रम अभी जारी भी है
 दुबारी के संतोष शर्मा, ममता शर्मा, अनिल यादव, दीपक जायसवाल, अमित गोड़ आदि द्वारा पिछले 24 दिसम्बर को राय बरेली के लिये स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजने गये थे। चूंकि आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी थी इस लिये इन लोगों को पूरी उम्मीद थी कि आवेदन समय पर पहुंच जाएंगे लेकिन डाक विभाग की लापरवाही से उनके आवेदन समय पर नहीं पहुंच पाये और शनिवार को वापस आ गए। सोमवार को भी आवेदन वापस आने का क्रम जारी रहा। बेचारे इन आवेदकों को यह चिंता सताए जा रही है कि अब इनका भविष्य क्या होगा। यदि डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से भेजे गये पत्र का यह हाल है तो साधारण डाक द्वारा भेजे जा रहे पत्र का हाल क्या होता होगा।
News : Jagran (17.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.