बदायूं - पद 16 सौ आवेदन आए साढ़े सोलह हजार
(UPTET : Badaun - Primary Teacher (PRT) vacancy only 1600, Application form 16000 and many are expected to coming)
जिले के परिषदीय विद्यालयों में होगी सहायक अध्यापकों की तैनाती
आवेदन करने की तिथि बढ़ने से इतने ही आवेदन और आने की डायट प्रशासन को संभावना
सिटी रिपोर्टर
बदायूं। परिषदीय विद्यालय में 16 सौ सहायक अध्यापकों के लिए 16752 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। शासनादेश के अनुसार आवेदन की तिथि 23 दिसंबर किए जाने से इतने ही आवेदन आने की संभावना डायट प्रशासन को है।
बीएड धारकों की सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शासन ने करीब 72 हजार रिक्तियां निकाली थीं। पहले अभ्यर्थी विज्ञापन के अनुसार पांच जिलों में ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर वह सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 16 दिसंबर तक डायट में 16752 आवेदन पहुंच चुके हैं। डायट प्राचार्य दिनेश नंदनी का कहना है कि अभी सभी जिलों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इससे आवेदनों की संख्या दोगुनी होने की संभावना है। 23 दिसंबर तक आवेदन अब जमा होंगे। पहले यह तिथि 19 दिसंबर तक थी। मालूम हो कि यह 16 सौ पद भरने के बाद जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। डायट प्रशासन के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। क्योंकि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वालों को क्वालिफाइड माना गया है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे।
News : Amar Ujalaआवेदन करने की तिथि बढ़ने से इतने ही आवेदन और आने की डायट प्रशासन को संभावना
सिटी रिपोर्टर
बदायूं। परिषदीय विद्यालय में 16 सौ सहायक अध्यापकों के लिए 16752 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। शासनादेश के अनुसार आवेदन की तिथि 23 दिसंबर किए जाने से इतने ही आवेदन आने की संभावना डायट प्रशासन को है।
बीएड धारकों की सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शासन ने करीब 72 हजार रिक्तियां निकाली थीं। पहले अभ्यर्थी विज्ञापन के अनुसार पांच जिलों में ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर वह सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 16 दिसंबर तक डायट में 16752 आवेदन पहुंच चुके हैं। डायट प्राचार्य दिनेश नंदनी का कहना है कि अभी सभी जिलों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इससे आवेदनों की संख्या दोगुनी होने की संभावना है। 23 दिसंबर तक आवेदन अब जमा होंगे। पहले यह तिथि 19 दिसंबर तक थी। मालूम हो कि यह 16 सौ पद भरने के बाद जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। डायट प्रशासन के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। क्योंकि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वालों को क्वालिफाइड माना गया है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे।
muskan ji ya koi frnd mujhe bata sakta hai ki kitna student ke 100 se above marks hai, up tet mai.
ReplyDeletepls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....
not confirmed bt suna hai approx 61000 are 100 plus
ReplyDelete