साक्षात्कार निरस्त होनेे पर भड़के अभ्यर्थी
UPTET : This news have some connection with UPTET, See News -
आजमगढ़। व्यवसायिक अनुदेशक नेशनल प्रोग्राम फार एजुकेशन आफ गर्ल्स की भर्ती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आचार संहित लगने के कारण निरस्त कर दिए जाने से मंगलवार को डायट पर इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थी भड़क गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार की सुबह दस बजे डायट पर व्यवसायिक अनुदेशक एनपीईजीटीएल की भर्ती के लिए साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों को जब पता चला कि भर्ती को आचार संहित लगने कारण निरस्त कर दिया गया है, तो वे भड़क गए। उनका कहना था कि यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पहले से मालूम था कि आचार संहिता लगने के बाद साक्षात्कार नहीं लिया जा सकता। तो उन्हें पहले ही इसे निरस्त करना चाहिए था। अभ्यर्थियाें ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसए गोपनीय तौर पर अपने चहेतों का साक्षात्कार लेना चाहते थे। लगभग 12 बजे तक किसी अधिकारी के वहां न पहुंचने पर अभ्यर्थी वहां से लौट गए।
मंगलवार की सुबह दस बजे डायट पर व्यवसायिक अनुदेशक एनपीईजीटीएल की भर्ती के लिए साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों को जब पता चला कि भर्ती को आचार संहित लगने कारण निरस्त कर दिया गया है, तो वे भड़क गए। उनका कहना था कि यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पहले से मालूम था कि आचार संहिता लगने के बाद साक्षात्कार नहीं लिया जा सकता। तो उन्हें पहले ही इसे निरस्त करना चाहिए था। अभ्यर्थियाें ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसए गोपनीय तौर पर अपने चहेतों का साक्षात्कार लेना चाहते थे। लगभग 12 बजे तक किसी अधिकारी के वहां न पहुंचने पर अभ्यर्थी वहां से लौट गए।
News : Amar Ujala (28.12.11)
***************************
Candidates blaming on DIET, saying when DIET already know that Selection Process/Interview can not be taken due to Election Code of Conduct, then Why it is not inform to candidate/Cancellation earlier.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.