Monday, December 26, 2011

UPTET : TET passed Upper Primary Jobs get stucked in UP due to election code of conduct

टीईटी : उच्च प्राथमिक में अटकी नियुक्तियां
(UPTET :  TET passed Upper Primary Jobs get stucked in UP due to election code of conduct)

नए सत्र के पहले नियुक्ति हो पाना मुश्किल
आचार संहिता लागू होने से लंबित पड़ा मामला
इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की उच्च प्राथमिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए संकट खड़ा हो गया है। चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने से उनकी नियुक्तियों का मामला अटक गया है। शासन अगर आचार संहिता लागू होने के एक दिन पहले भी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर देता, तो यह मामला लंबित न होता। प्रदेश में टीईटी की उच्च प्राथमिक परीक्षा पास करने वाले 209789 अभ्यर्थी हैं। अधिकारियों के मुताबिक इनकी नियुक्ति नए सत्र से पहले हो पाना मुश्किल है।
प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 पदों पर नियुक्ति के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 25 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी थी। इसीलिए प्रशासन ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दो स्तरों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा करवाई थी। जिसके लिए टीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665 अभ्यर्थी शामिल हुए । इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया पहले से शुरू हो गई थी, इसलिए यहां तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन उच्च प्राथमिक में शिक्षकों की नियुक्तियों का मामला आचार संहिता लागू होने से अटक गया है। यदि आदेश पहले जारी हो जाते, तो नियुक्तियों पर असर न पड़ता अब चुनाव निपटने के बाद कब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी, इस पर अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।
News : Amar Ujala (26.12.11)
***************************************
As per News in Amar Ujala, Primary Teacher recruitment has no problem with Election Code of Conduct in UP, But selection for Upper Primary  Jobs ( may be 26000 jobs going to announce) get stucked as its advertisement not published before election notification announces, And lakhs of Candidates who cleared TET exam have to wait till election completion / new government policies.
**************************************
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपनी कैबिनेट के चार मंत्रियों को एक साथ बर्खास्त कर दिया। इनमें उच्च शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, कृषि शिक्षा मंत्री राजपाल त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री अवधेश वर्मा तथा होमगार्ड मंत्री हरिओम उपाध्याय शामिल हैं।
News : Amar Ujala (26.12.11)

2 comments:

  1. I felt even Central Government may not Create any Problem through NCTE (extension of date for PRT selection) And UP Governmement may recruit PRT before election.
    (Due to election in UP Feb.2011 month and no party wants any loss in election).Matter is between State & Central govt., and UP State govt. gives a chance to Central Govt. for extension of dates.
    If Upper Primary jobs simultaneously announces with PRT jobs, then many TET passed candidate gets advantage in selection/Choice based districts as almost all candidates applied in Both PRT & Upper PRT jobs.

    ReplyDelete
  2. To Apply Navodaya Vidhyalaya PGT Jobs -
    http://registration.sifyitest.com/nvsdec11/registration.php

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.