डायट का होगा अपना वेबसाइट
(UPTET : DIET have there own website)
गोरखपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अपना वेबसाइट बनाएगा। डायट से जुड़ी मुंशी प्रेमचंद्र की यादों साथ ही विभागीय लेखा-जोखा भी जुटाया जा रहा है। शिक्षकों की टीम अपने प्रयास को अमली जामा पहनाने मेें लगी है। मार्च तक इसके चालू होने की संभावना है। वेबसाइट बनने के बाद गोरखपुर प्रदेश का पहला डायट होगा, जिसके पास अपना वेबसाइट होगा।
ब्लाक से लेकर डायट तक होेने वाली ट्रेनिंग, शैक्षणिक योजना, ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षुओं के साथ ही शिक्षकों का ब्यौरा अब ऑनलाइन दिखेगा। अधिकारी यह प्रयोग डायट के तरफ लोगों के कम हो रहे ध्यान को खींचने के लिए कर रहे हैं। वेबसाइट निर्माण में लगे शिक्षक शैक्षणिक कैलेंडर के साथ ही डायट के पुराने इतिहास को संजोने लगे हैं, ताकि इसको इकट्ठा कर अमली जामा पहनाया जा सके। वेबसाइट निर्माण की लागत भी तय हो चुका है। इस हफ्ते न्यूज लेटर की छपाई के बाद वेबसाइट निर्माण का रास्ता शुरू होगा। शैक्षणिक सत्र मार्च 2012 में वेबसाइट के शुरू होने की उम्मीद है।
डायट प्राचार्य जेएन सिंह का कहना है कि डायट से संबंधित जानकारी गोरखपुर एनआईसी डाट इन पर होती है। छात्र-छात्राएं या अभिभावकों को अन्य छोटी जानकारी के लिए कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। वेबसाइट शुरू होने के बाद जानकारी लेने के साथ ही व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।
News : Amar Ujalaब्लाक से लेकर डायट तक होेने वाली ट्रेनिंग, शैक्षणिक योजना, ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षुओं के साथ ही शिक्षकों का ब्यौरा अब ऑनलाइन दिखेगा। अधिकारी यह प्रयोग डायट के तरफ लोगों के कम हो रहे ध्यान को खींचने के लिए कर रहे हैं। वेबसाइट निर्माण में लगे शिक्षक शैक्षणिक कैलेंडर के साथ ही डायट के पुराने इतिहास को संजोने लगे हैं, ताकि इसको इकट्ठा कर अमली जामा पहनाया जा सके। वेबसाइट निर्माण की लागत भी तय हो चुका है। इस हफ्ते न्यूज लेटर की छपाई के बाद वेबसाइट निर्माण का रास्ता शुरू होगा। शैक्षणिक सत्र मार्च 2012 में वेबसाइट के शुरू होने की उम्मीद है।
डायट प्राचार्य जेएन सिंह का कहना है कि डायट से संबंधित जानकारी गोरखपुर एनआईसी डाट इन पर होती है। छात्र-छात्राएं या अभिभावकों को अन्य छोटी जानकारी के लिए कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। वेबसाइट शुरू होने के बाद जानकारी लेने के साथ ही व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।
muskan ji ya koi frnd mujhe bata sakta hai ki kitna student ke 100 se above marks hai, up tet mai.
ReplyDeletepls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....
pls koi rpl jarur karna.....