Saturday, May 12, 2012

UP Government - Good Decision to Make TET Exam as a Recruitment cum Eligibility Test


UP Government - Good Decision to Make TET Exam as a Recruitment cum Eligibility Test

B. Ed candidates in UP are in safer side with prudence decision taken by UP Government.
TET Exam provide them equal opportunity to all UP candidates as UP Board / Govt. College/Govt. University candidates legging with other Boards/ Pvt. Colleges/Management Colleges/ Professional Course/ Pvt. Universities (Sampoornanand Varanasi, MSM Bhopal etc.)


जिस प्रकार राजस्थान में बी एड धारी शिक्षकों के लिए निर्णय आया की १ जनवरी २०१२ के बाद बी एड धारी प्राथमिक शिक्षकों के लिए पात्र नहीं है 
उससे लगता है उत्तर प्रदेश सरकार ने टी ई टी को चयन एवम पात्रता परीक्षा बना कर सही निर्णय लिया , क्योंकी इतना समय नहीं बचा था कि १ जनवरी से पहले टीईटी के बाद कोई दूसरी परीक्षा कराई जा सके जैसा कि राजस्थान में दिखाई पड़ रहा है 

टी ई टी परीक्षा सबको समान अवसर प्रदान करते हुए , प्राथमिक शिक्षकों के चयन के लिए एप्टीटुड परीक्षा थी जिस प्रकार बेंको  में क्लर्क के लिए क्लेरिकल एप्टीटुड परीक्षा होती है |

हालाँकि कुछ लोगो को दृष्टीकोण है कि अकादमिक अंक कई वर्षों की मेहनत से जोड़े जाते हैं , जबकि टीईटी से चयन सिर्फ एक परीक्षा को आधार बनाना गलत है |
उनकी बात  भी सही है , पर काफी वर्षों से यु पी बोर्ड के अभ्यर्थी दुसरे बोर्ड के अभ्यार्थीयों  से अंकों में पिछड़ रहे थे और  यु पी बोर्ड के  अभ्यार्थीयों  का कहना है कि टी ई टी परीक्षा ने उनको एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है 
अगर आप दुसरे राज्यों में चयन को देखेंगे तो पाएंगे कि हर राज्य अपने निवासी को ही इस तरह की भर्ती में मोका दे रहा है , देखीये -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/05/pgt-tgt-prt-m-ed-teachers-recruitment.html
Grade 3rd Teacher Recruitment in Rajasthan
Teacher Appointment in Gujarat, Punjab, Haryana , SSA Chandigarh gives chance to - Punjab, Haryana, Chandigarh Candidates

कॉन्वेंट स्कूल , सी बी एस ई / आई सी एस ई बेकग्राउंड को प्राथमिकता देते हैं , ऐसे में  यु पी बोर्ड के अभ्यर्थी कहाँ जायें 

देखीये डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलोजी ने भी स्कोलरशिप चुनाव के लिए कैसी स्केलिंग व्यवस्था कि -
सी बी एस ई / आई सी एस ई / यु पी बोर्ड मार्किंग में अंतर भी साफ़ दिखाई देता है 

इससे पहले कोर्ट ने सम्पूर्णानन्द  यूनिवर्सिटी व माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की फर्जी अंकतालिकाओं से चयन पर गंभीर टिपण्णी भी की है और टी ई टी अंकों से चयन सही ठहराया है , देखीये -
यु पी में बी.एड अभ्यर्थीयों ने एन सी टी ई की समय सीमा के भीतर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन किया था और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कोर्ट ने चयन पर विज्ञापन मामले पर स्टे लगा दिया था ,
लगता है , कि समय सीमा की अड़चन यु पी में बी.एड अभ्यर्थीयों  के आड़े नहीं आयेगी |

और उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदर्शी नीति के कारण विज्ञापन पर रोक हटते ही भर्ती प्रारंभ हो सकती है |

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.