UPTET - Article By Mr. Ranjan - टी ई.टी परीक्षा निरस्त करवाने वाले मीडिया की झूठी ख़बरों का खंडन
प्रेषक: admin <bedtopper@gmail.com>
दिनांक: 14 मई 2012 3:40 pm
विषय: लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ या अंधे अंधा ठेलिया दोनों कूप पडंत
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>
कुछ समय पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि -
एंटीकरप्शन की टीम ने - जेडी माया निरंजन के कार्यालय में न मिलने पर विभाग के बाबुओं से प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, प्रश्न पत्र रखने के स्थान, परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने और ओएमआर शीट को सील बंद करने की प्रक्रिया के बारे में पूछा
अब जरा टी ई टी के मार्गदर्शी जी.ओ. (इसे आप http://www.scertup.org/TET_RELATED_GOVT_ORDERS.pdf पर डाउनलोड कर सकते है। )में लिखे शब्दों पर गौर करे -
पेज संख्या
परीक्षा का आयोजन - 10 मद संख्या 12
"शिक्षक पात्रता परीक्षा -उत्तर प्रदेश " मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं देख-रेख में
मंडलीय मुख्यालयों पर आयोजित कराई जायेगी. जनपद स्तर पर परीक्षा संचालन हेतु समीति पूर्णतः सक्षमं एवं उत्तरदायी होगी. इस हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण निम्नलिखित समिति द्वारा किया जायेगा
(क) जिलाधिकारी अध्यक्ष
(ख) मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सदस्य सचिव
(ग)जिला विद्यालय निरीक्षक(मंडलीय मुख्यालय ) सदस्य
(घ ) प्राचार्य डायट (मंडलीय मुख्यालय ) सदस्य
(च ) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सदस्य
अब जरा मेरे द्वारा निकाले गए निष्कर्षो पर ध्यान दे :
1. जैसाकि बार बार लिखा जाता है की 800 लोगो लिए शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी द्वारा अलग केंद्र बनवाया गया था .आज तक ना ही उस केंद्र ,शहर और उस अधिकारी का नाम उजागर किया गया है। क्या पांच सदस्यीय समित्ति जिसका प्रमुख मंडल का जिलाधिकारी है ,से एक केंद्र अपने मनमाफिक बनवाया जा सकता है? इसी जी ओ. के पेज 13 पर मद 21 देखे जिसमे लिखा है कि यह एक संवेदनशील परीक्षा है।यदि मान ले कि एक मनमाफिक केंद्र बन भी गया तो क्या एल्फाबेटिक क्रम आवंटित अनुक्रमाकों को वहा किस प्रकार भेजा गया .आप किसी भी मंडल का कोई भी नाम www.uptet2011.com पर चेक करे आपको अनुक्रमांक एक एल्फाबेटिक क्रम में मिलेंगे।
2.जब मेरे जैसा साधारण व्यक्ति इस जी ओ. को scert की वेब साईट से प्राप्त कर सकता है तो सर्व सामर्थ्यवान विजिलेंस विभाग को ये जी ओ. लेने के लिए जे डी कार्यालय के बाबुओ से क्यों बात करनी पडी।
3. जैसाकि बार बार ख़बरों में आता है कि फॉर्म बिक्री घोटाला .संजय मोहन ने पंजाब नेशनल बैंक में एक खाता खुलवाया गया. अब जरा इसी जी ओ. के पेज संख्या 7 के मद संख्या 5(2) को पढ़े "परीक्षा हेतु राष्ट्रिय कृत बैंक में अलग से एक खाते का संचालन किया जायेगा। ये खाता पद नाम से खोला गया है ना की संजय मोहन के व्यक्तिगत नाम से।
4. ऊपर समाचार में आपने पढ़ा होगा की OMR शीट शील बंदी प्रक्रिया ,प्रश्न पत्र रखने का स्थान आदि के बारे में बाबुओ से पूछ ताछ किया गया।इसके लिए कृपया जी ओ. के पेज 11 का मद 14 और 15 को देखे।इसमें साफ़ साफ़ लिखा है की जिलधिकारी प्रश्न पत्रों को दोहरे ताले मे कोषागार में सुरक्षित रखवायेंगे।और OMR को भली भांति शील्ड करा के जिलाधिकारी निर्दिष्ट स्थान पर भेजेंगे।
5. रही बात OMR पर सफ़ेद फ्लूड लगाने की बात तो OMR में साफ़ साफ़ लिखा था यदि कोई अभ्यर्थी एक से ज्यादा उत्तर देता है दो उसे अंक नहीं दिए जायेंगे. यदि ऐसा OMR जांचने वाली संस्था ने फ्लूड लगे OMR पर अंक दिए है तो ऐसे लोग आसानी से चिन्हित किये जा सकते है।क्योकि OMR की एक प्रति राज्य सरकार के पास सुरक्षित है।एक बात और राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष संजय मोहन नहीं थे .इसके अध्यक्ष सचिव बेसिक शिक्षा थे (देखे जी ओ. का पेज 13 मद 18) थे।ये कमेटी TET की शुचिता बनाये रखने की जिम्मेदार है।
अब एक बात निश्चित तौर पर कही जा सकती है कि क्यों दैनिक जागरण ने अपने सहारनपुर के 04 मई के अंक में निम्न लेख क्यों लिखा
परीक्षा का आधार बदलना टेढ़ी खीर :
सहारनपुर : टीइटी से प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति का आधार बदलने या उसे रद करने की कोशिश सरकार को भारी पड़ेगी। बसपा सरकार ने टीइटी के पात्रता परीक्षा के आधार को बदलकर मेरिट की श्रेणी में शामिल किया था। अब सपा सरकार परीक्षा के आधार को दोबारा पात्रता परीक्षा करने की कसरत में जुटी है। पूरे मामले में कानूनी राय अहम होगी और इसे नजरअंदाज करना सरकार के गले की फांस बन सकता है। इन दिनों टीइटी से प्राथमिक शिक्षकों की भर्त्ती पर परीक्षा में उत्तीर्ण रहे 2.70 लाख अभ्यर्थियों की निगाहें लगी हैं। स्कूलों में नियुक्ति मिलेगी या फिर कानूनी जंग लड़नी होगी? मामले को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन भेजने व विभिन्न जिलों में धरना-प्रदर्शन का क्रम जारी है। प्रदेश सरकार भी टीइटी को लेकर खासी चुस्त नजर आ रही है। मामले में पहले गठित बेसिक शिक्षा विभाग की एक कमेटी ने टीइटी को रद करने की सिफारिश की थी। बाद में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा टीइटी को रद्द न करने की बात कही थी। कमेटी ने मेरिट के आधार को बदलकर टीइटी को केवल पात्रता परीक्षा बनाने पर सहमति दी है। हालांकि इस बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नही हुआ है। जाल का नहीं कोई तोड़बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों का दावा है कि टीइटी परीक्षा की गाइडलाइन का कोई तोड़ नहीं है। उनका दावा है कि बसपा सरकार ने टीइटी को पात्रता की श्रेणी से हटाकर मेरिट के आधार में बदलने का जो निर्णय लिया था वह मंत्रिमंडल का सामूहिक निर्णय था। उनका तर्क है कि एक मामले में पूर्व में हुआ निर्णय इसमें भी मील का पत्थर साबित हो सकता है। इसके मुताबिक परीक्षा से एक दिन पूर्व तक ही सरकार परीक्षा/नियुक्ति को बनाए नियमों में बदलाव कर सकती है। बाद में किसी भी प्रकार का बदलाव नियुक्ति के आधार के संबंध में नहीं किया जा सकता। टीइटी प्रक्रिया में कानूनी जंग से बचने के लिए प्रदेश सरकार के लिए कानूनी राय अहम होगी।
*****************
However I have made some little changes.
Media plays its crucial role and each / every media puts its efforts to provide information.
Some times information can be wrong, And it is on us to decide its authenticity/usefulness/correctness.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.