Saturday, May 26, 2012

Unemployed Allowance : भत्ते की जटिल प्रक्रिया से बेरोजगार निराश



Unemployed Allowance : भत्ते की जटिल प्रक्रिया से बेरोजगार निराश


पूराघाट (मऊ) : तीस वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके युवाओं की रोजगार पाने की आस कम होने के साथ ही बेरोजगारी भत्ता पाने की उम्मीद भी धराशाई होने लगी है। इंटरनेट पर बेरोजगारी भत्ते के लिये जारी किये गये आवेदन पत्र की झलक देखते ही बेरोजगारों के माथे से पसीने टपकने लगे हैं

जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के वक्त बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर दिखने वाला उत्साह अब काफूर हो चला है। आलम यह है कि भत्ते की जटिल प्रक्रिया से निराश होकर बेरोजगार साइबर कैफे से बगैर फार्म भरे ही वापस लौट जा रहे हैं। इससे कैफे संचालकों की कमाई की उम्मीद को भी धक्का लगा है। शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों बेरोजगार अभ्यर्थी कोपागंज नगर पंचायत स्थित इंटरनेट केन्द्रों पर पहुंचे। आवेदन पत्र सामने खुलते ही उसे ग्यारह पृष्ठों में देख आवेदकों को दिन में ही तारे दिखने लगे। आवेदन की सभी शर्तो को पूरा करने में उन्हें काफी चक्कर लगाने पड़ेंगे। महज आवेदन पत्र देखकर ही अधिकांश बेरोजगार भरे बगैर ही वापस लौट गये। वे सूबे की नई सरकार को कोसते नजर आए। भत्ते के आवेदन पत्र को देखकर चकराए लालचंद यादव ने कहा कि सरकार को कागजी औपचारिकताएं कम करनी चाहिये। अखिलेश कुमार ने कहा कि भत्ते की राह में अफसरशाही और बाबूगिरी की बड़ी पेंच है। कई तरह के प्रमाण पत्र बनवाने में बेरोजगारों को हर कदम पर पूजा चढ़ानी होगी। आय, जाति, व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में भी पेंच ही पेंच है। विनोद, एकलाख, वसीम, धरमू, विद्यासागर, पीयूष आदि युवकों ने युवा मुख्यमंत्री से भत्ता पाने की प्रक्रिया आसान करने की अपील की


News : Jagran (25.5.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.