Saturday, May 26, 2012

UP : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी



UP : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी
चार चरणों में होंगे चुनाव, मतगणना 7 जुलाई को


ऑनलाइन वोटर लिस्ट घर पहुंचेगी पर्ची
निकाय चुनाव मतदाता सूची जल्द ही ऑनलाइन कर दी जाएगी। इससे मतदाता अपना विवरण इंटरनेट के जरिये देखकर उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान के तीन दिन पहले वोटर के घर पर्ची पहुंचा दी जाएगी।
- राज्य निर्वाचन आयुक्त


लखनऊ। सहारनपुर नगर निगम, कन्नौज, रमाबाईनगर व औरैया को छोड़कर पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव 24 व 27 जून और 1 व 4 जुलाई को चार चरणों में कराए जाएंगे। इस बार अलग-अलग निकायों की श्रेणी के बजाय जिलेवार एक साथ सभी निकायों के चुनाव कराए जाएंगे। मतगणना 7 जुलाई को होगी। फिलहाल 12 नगर निगम, 184 नगर पालिका परिषदों तथा 404 नगर पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। राज्य में कुल तीन करोड़ दो लाख 47 हजार 225 मतदाता चुनाव में मतदान कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एस. के. अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। अब बिना आयोग की अनुमति के तबादले, नियुक्तियां या पदोन्नतियां नहीं हो सकेंगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। अग्रवाल ने बताया कि कन्नौज संसदीय सीट के उपचुनाव के कारण कन्नौज, रमाबाईनगर व औरैया तथा नए सिरे से परिसीमन के बाद मतदाता सूची तैयार कराने की प्रक्रिया के चलते सहारनपुर नगर निगम के चुनाव बाद में कराए जाएंगे। इन जिलों के चुनाव की अधिसूचना और कार्यक्रम अलग से जारी किए जाएंगे। बुंदेलखंड तथा नक्सल प्रभावित जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में मतदान सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा। बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा तथा नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर व चंदौली में सुबह 6.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। सभी जिलों में 7 जुलाई को 8.00 बजे से मतों की गिनती होगी। उन्होंने कहा, आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।


पहला चरण :

सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं, महामायानगर, फिरोजाबाद, इटावा, फर्रूखाबाद, ललितपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, लखनऊ, छत्रपतिशाहूजी महराजनगर, गोंडा, बस्ती, देवरिया, बलिया व वाराणसी।
मतदान की तिथि - 24 June 2012

-----------------

दूसरा चरण : जिले
प्रबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, आगरा, एटा, कानपुर नगर, इलाहाबाद, हरदोई, श्रावस्ती, बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, चंदौली व संतरविदासनगर।
मतदान की तिथि - 27 June 2012

-------------------------

तीसरा  चरण
मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, पंचशीलनगर, ज्योतिबाफुलेनगर, भीमनगर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मैनपुरी, जालौ, बांदा, कौशांबी, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, मऊ, बलरामपुर, सुलतानपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, जौनपुर व मिर्जापुर।
मतदान की तिथि - 1 July 2012

---------------

चौथा चरण
गाजियाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, मथुरा, कांशीरामनगर, झांसी, महोबा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, उन्नाव, सीतापुर, बहराइच, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, गाजीपुर व सोनभद्र।


मतदान की तिथि - 4 July 2012
***********************
सभी जिलों में 7 जुलाई को 8.00 बजे से मतों की गिनती होगी।

न्यूज़ साभार : Amar Ujala (26.5.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.