Monday, May 14, 2012

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों पर लाठियां भांजी , गांधी उद्यान से निकाल रहे थे ‘शव यात्रा’


UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों पर लाठियां भांजी , गांधी उद्यान से निकाल रहे थे ‘शव यात्रा’


बरेली। प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाल रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए बरेली में चौपुला चौराहे पर पुलिस ने लाठियां भांजी। ये अभ्यर्थी कई दिनों से टीईटी की मेरिट के आधार पर शिक्षक बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। रविवार को वे गांधी उद्यान से अयूब खां चौराहे होते हुए चौपुला चौराहा पहुंचे तो वहां जाम लग गया। मुरादाबाद, देवरिया और बहराइच में भी चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
दोपहर 11 बजे बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के करीब दौ सौ टीईटी पास अभ्यर्थी गांधी उद्यान में इकट्ठा हुए। करीब 12.30 बजे उन्होंने यहां से प्रतीकात्मक शव यात्रा शुरू की। ये अभ्यर्थी चौपुला चौराहा पहुंचे। वहां से उन्हें कलक्ट्रेट पहुंचना था। इसी बीच वहां पहुंची कोतवाली पुलिस ने अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजनी शुरू कर दी। कई अभ्यर्थी नाले में गिर गए। लाठियां पड़ने से अरुण कुमार, मयंक, शाहरुख और अजय कुमार घायल हो गए। बाद में तमाम अभ्यर्थी गांधी उद्यान में इकट्ठा हुए। उन्होंने तय किया कि शिक्षक भर्ती के लिए हुई टीईटी परीक्षा के मामले में कोर्ट के फैसला इंतजार करेेंगे।

***************

‘हुकूमत हमें सख्ती से दबा नहीं सकेगी’ , टीईटी पास अभ्यर्थियों ने 16 मई को बुलाई बैठक 


•अब 16 मई को फिर गांधी उद्यान में जुटेंगे 
• सिटी रिपोर्टर
बरेली। पुलिस के लाठियां भांजने के बाद तितर बितर हुए टीटीई पास अभ्यर्थी गांधी उद्यान में इकट्ठा हुए। वहां उन्होंने संघर्ष की रणनीति बनाई और तय किया कि अब 16 मई को सुबह दस बजे फिर गांधी उद्यान में जुटेंगे।
यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के नेता विकास ने कहा कि पुलिस लाठियां चलाए या गोलियां, हम अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष नहीं छोड़ेंगे। सुशील कुमार ने कहा कि सरकार को टीईटी पास अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। जरूरत पड़ी तो हम विधानसभा घेरने से भी नहीं चूकेंगे। कहा कि सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। बैठक में हरीश गंगवार, अवनीत सिंह, संजय यादव, रश्मि श्रीवास्तव, सरला मौर्य आदि मौजूद रहे।


न्यूज़ साभार - Amar Ujala (14.5.12)

1 comment:

  1. Hamare Constitution me ek vyapastha aur honi chahiye thi... Right to Recall. Aaz ki bhrasht shasan vyawastha me high school fail hamare leader bane hain,aur wo high school paas se hum par lathiya chalwa rahi hai. Yah gundo ki sarkar apne har vaade par asafal rahi hai.Aane wale election me hum sattarudh party ko is tarah harayenge ki ye aposition me baithne layak bhi na rahe.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.