बीएड : 680 अभ्यर्थियों ने छोड़ी दावेदारी
वाराणसी : राज्य स्तरीय बीएड काउंसिलिंग के आठवें दिन शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 680 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए दावेदारी छोड़ दी। इसमें अधिकांश काउंसिलिंग कराने ही नहीं आए। कुछ अभ्यर्थी प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद मनमाफिक कॉलेज न मिलने के कारण काउंसिलिंग के बीच ही छोड़ कर भाग गए।
आयोजक संस्था डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (फैजाबाद) कीओर से प्रदेश भर में काउंसिलिंग के लिए 86001 से 102000 तक के रैंक वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र व समाज विज्ञान संकाय में 1505 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 45 फीसद अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग छोड़ दी। केंद्रों के समन्वयक आईपी झा व डॉ. केके अग्रवाल के मुताबिक 825 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण व च्वाइस लॉक किया। दोनों केंद्रों से 849 अभ्यर्थियों को एलाटमेंट लेटर जारी किया गया। मनमाफिक कॉलेज न मिलने के कारण पांच अभ्यर्थियों ने बैंक ड्राफ्ट वापस ले लिया
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-9372058.html
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.