UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रशासन को दिखाया आईना
मऊ। प्रशासन की ओर से लागू आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को शहर स्थित जीवनराम छात्रावास के मैदान से जुलूस निकाला। गाजीपुर तिराहा होते हुए भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे टीईटी अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा रोकने के बाद घंटों शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि टीईटी रिजल्ट निकलने के काफी समय बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। 31 दिसंबर 2012 तक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पूरी हो जानी चाहिए थी किंतु कतिपय कारणों से यह नियुक्ति अभी आज तक प्रभावित है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेेरिट के आधार पर नियुक्ति की जाए। सरकार भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए ही आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में जो भी अनावश्यक व्यवधान आ रहे हैं। उनको दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए। अंत में टीईटी अभ्यर्थियों ने टीईटी अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जुलूस में श्रीप्रकाश यादव, दीनदयाल यादव, अनिरुद्ध यादव, जितेंद्र यादव, अरुण कुमार, विजयेंद्र कुमार, संजय भारती, आजाद यादव आदि शामिल रहे।
News Source : Amar Ujala (16.6.12) / http://www.amarujala.com/city/Mau/Mau-65868-61.html
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.