Friday, June 8, 2012

UPTET : टीईटी को लेकर सौतेला व्यवहार


UPTET :  टी ई टी को लेकर सौतेला व्यवहार 

(Article / Information By Mr. Anwar Uddin )

---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: ANWAR uddin <anwar5579@gmail.com>
दिनांक: 8 जून 2012 5:00 pm
विषय:
प्रति: muskan24by7 <muskan24by7@gmail.com>


उत्तर प्रदेश सरकार का सच - इच्छा शक्ति की कमी या आचारसंहिता की मजबूरी विगत कई माह से हम टी ई टी पास उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सरकार की बहानेबाजी का शिकार है
सरकार लगातार टी ई टी को लेकर सौतेला व्यवहार अपना रही है
हमें कई बार प्रदेश सरकार की तरफ से आश्वासन मिले की ''टी ई टी पर निर्णय एक माह'' में कभी '' दस दिन ''में ऐसा करते करते निकाय चुनाव आ गए अब बहानेबाजी आचारसंहिता की 
|

मै कुछ बाते आप के सामने रखना चाहता हूँ जिससे आप भी सरकार की नियत को समझ सके नीचे कुछ समाचार है जो आप ने विगत दिनों जरूर सुने होगे  - 
@ लखनऊ प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक अहम फैसला करते हुए लोक सेवा आयोग  की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम  आयुसीमा 35 साल से बढ़ाकर 40 साल कर दी है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे मंजूरी दी गई है।
@मुख्यमंत्री 11 जून को घाटमपुर में पावरहाउस का शिलान्यास करेगे
@एक लाख राज्य कर्मचारियों के लिए छठे वेतनमान की स्वीकृति कैबीनेट ने दी
मुझे ये नहीं समझ आता की क्या ये सब आचारसंहिता का उलंघन नहीं है
टी ई टी के मामले में सरकार पूरी तरह से आचारसंहिता का पालन कर रही है जब की इस आचार संहिता के कारण हम केवल एक आधिकारिक और सरकार के विश्वस्त प्रतिनिधि से आश्वासन ही चाहते है
ताकि हमें टी ई टी की अनिश्चितता से राहत तो मिले इसमें कौन सी आचारसंहिता का उलंघन हो जायेगा ?

अगर सरकार में टी ई टी को लेकर कोई इच्छा शक्ति ही नहीं है तो बात अलग है सरकार के रवैये को देख कर ऐसा लगता भी है की सरकार सर्व शिक्षा अभियान और टी ई टी पास उम्मीदवारों की समस्याओ को प्राथमिकता पर नहीं पर रख रही है

आपका भाई
अनवार
कानपुर

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.