Sunday, June 10, 2012

UPTET : दिल्ली में धरने को सफल बनाने पर चर्चा

UPTET : दिल्ली में धरने को सफल बनाने पर चर्चा


•टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक

आजमगढ़ (ब्यूरो)। टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को कुंवर सिंह उद्यान में उमेश की अध्यक्षता में हुई। इसमें दिल्ली में जंतर-मंतर पर 12 जून को आयोजित धरने को सफल बनाने सहित अन्य मुद्दाें पर चर्चा की गई। अरविंद वर्मा और सूबेदार यादव ने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर 12 को टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा धरने का आयोजन किया गया है। अजय यादव ने कहा कि 15 जून को मंडलस्तरीय कार्यक्रम करके टीईटी मेरिट पर नियुक्ति करने के लिए मजबूर किया जाएगा। इसी क्रम में राकेश, पंकज, तेजबहादुर, राणा प्रताप सिंह ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता आजाद यादव ने किया। इस मौके पर गजानंद, विरेंद्र कुमार राजभर, बृजराज यादव, अरविंद यादव, सुरेश सरोज, शिवचंद, सूर्यभान, परमहंस, यादव, रामाश्रय आदि उपस्थित थे।


********************

मंत्री के बयान की निंदा
•टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने उठाई आवाज

बलिया। बेसिक शिक्षा मंत्री की ओर से छह जून को पड़रौना में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के संबंध में दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक वैदिक बाल विद्या मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए शिक्षा मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण, गैर जिम्मेदाराना एवं मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया।
वक्ताओं ने कहा कि एक महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए उनकी ओर से दिया गया यह बयान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कन्नौज के चुनावी जनसभा में दिए गए बयान के ठीक विपरीत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुखिया के बयान का खंडन उनके अधिनस्थ मंत्री कर दें। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा 12 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से दिग्विजय पाठक, पीयूष चौबे, सुरेंद्र कुमार सिंह, अतुल सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संजय पांडेय तथा संचालन नागेंद्र ने किया
*************

बैठक आज
छिबरामऊ (कन्नौज)। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक 10 जून को प्रात:9 बजे से गंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर में होगी। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष जयकृष्ण दीक्षित ने बताया कि बैठक में 12 जून को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।


News Source : Amar Ujala (10.6.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.