Tuesday, June 19, 2012

UPTET : उत्तर प्रदेश सरकार की उदासीनता की कारन कितनी और जाने जाएगी


UPTET : उत्तर प्रदेश सरकार की उदासीनता की कारन कितनी और जाने जाएगी


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: SS Misra <mishrasanjay777@gmail.com>
दिनांक: 18 जून 2012 12:54 pm
विषय: KYO ho rahi hai maute
प्रति: yadavakhilesh@gmail.com, Abhishek Mishra <profabhishekmishra@gmail.com>
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, editor@ibnkhabar.com, editor@knp.amarujala.com, editor@mrt.amarujala.com, ajpress@satyam.net.in, ajprakashan@yahoo.com


उत्तर प्रदेश सरकार की उदासीनता की कारन कितनी और जाने जाएगी , कहा बैठे  है वो समाज सेवी, कहा है अन्ना हजारे, कहा है रामदेव, कहा है वो राजनेता  जिन्हें जनता ने चुन के संसद  और विधानसभा भेजा  है | क्यों नहीं सुनाई  दे रही है हाई कोर्ट को उन लोगो के अपनों की चीख पुकार, जिनके अपने बेटे,
 भाई, य पति या पिता ने TET  परीक्षा इतनी मेहनत और लगन के साथ  पास करने  के बाद पिछले ६ महीनो से इस आस में रोज अखवार के इंतजार में रात भर जग के  किया आज कोई समाचार होगा की सिक्षा मंत्री या मुख्य मंत्री का बयान की  जल्द ही TET  merrit  पर सिक्षाको की भारती सुरु| और सुबह अख़बार में
 सिर्फ सिक्षामित्र, मुष्लिम आरक्षण के सिवा अपने TET  बारे में कोई  न्यूज़ नहीं होने के कारन रोज मरते और जीते है और अंत में हार के पिछले ६  महीनो से हमारे ८ साथी काल के गाल में समां गए (ताजा उद्धरण हमारे एक  साथी देसराज का है)| कौन लेगा इन लोगो की मौत की जुम्मेदारी उत्तर प्रदेश  सरकार या कोई और कौन होगा उन बूढ़े माँ बाप, उस विधवा या उस अनाथ बच्चे  का पालन हार कौन होगा जिनके अपने जिन्दगी से हाथ धो चुके है |

मेरा सवाल है उन लोगो से है जो ये जानते हुवे की TET  पास करने के बाद  किनते परिवारों की भावनय जुड़ गई है और कितने लोग dipression  के सिकार  हो रहे है और कितनी जाने जाएगी क्यों नहीं सोचती है सरकार हो सकता अगला  नंबर हमारे अगले साथी का हो और  अब मेरी इस्थित भी बहोत अच्छी नहीं है
 क्यों की मेरी बही पूरी आस इसी TET  Merrit  से सहायक अध्यापक बनने की है  क्यों  की सरकार के उदासीन रवये से जिसमे हम लोगो ने पिछले ६ महीने से  ८-१० बार लखनऊ और Delhi में अपनी व्यथा सरकार के कानो तक पहुचने के लिए  आन्दोलन किये है  और लगभग हार जिले में रोज कोई न कोई आन्दोलन हो रहे है
 की अब नींद टूटे सरकार की अब हमे नौकरी दे पर रोज हमारे सिक्षा मंत्री का  बयान आ जाता है की अकादमिक merrit  भारती होगी | अरे चौधरी जी और यादव जी  हमारे साथी इस लिए नहीं बल्कि आप के  बयानों के कारन मर रहे है हम चाहते  है TET merrit  से और सिर्फ TET merrit से|क्यों दे रहे है आप हमे डेट पर
 डेट क्यों नहीं कर रहे है हमारी नियुक्ति क्यों बना रहे है हमे  dipression  का सिकार हमारे लिए आचारसंहिता और हाई कोर्ट है और बाकि सरे  काम हो रहे है | क्या चहेते है आप लोग | मेरा निवेदन है की आपने भाइयो की
 जान बचाइये|

है कोई हमारी हेल्प करने वाला please  चौधरी जी यादव जी हमारा साथ दो हम  एक सबसे अच्छा और शिक्षित परदेस बना देंगे आप को वादा करते है आप को हम  TETian  पर गर्व होगा| हमे नौकरी दे हमारे हक को न मरे हमे TET  Merrit  से सहायक अध्यापक बानवे.

संजय मिश्रा
 कानपुर

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.