Sunday, June 15, 2014

Interview Call Letter for PASUDHAN PRASHAR ADHIKARI

 Interview Call Letter for PASUDHAN PRASHAR ADHIKARI

ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT
Result Declared for the Interview (PASUDHAN PRASHAR ADHIKARI)


 पशुधन प्रसार अधिकारी पद हेतु नियुक्ति से पूर्व दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिये चयन :

शासनादेश सं0- 2913/37-1-2013-2(6)/2013, दिनांक 27 अगस्त, 2013 के क्रम में पशुधन प्रसार अधिकारियों के रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति :
पशुधन प्रसार अधिकारी पद का वेतनमान - रू0 5200-20200-ग्रेड पे रू0 2800


पशु पालन अधिकारी का रिज़ल्ट घोषित हो चुका है
और इंटरव्यू के काल लेटर अभ्यर्थीयों को भेज दिए / भेजे जा  रहे हैं


See Result Here :  http://indianexamresults.co.in/ViewSelStu2014.aspx



इंटरव्यू इस महीने के अंतिम दिनों में होने जा रहे है ,
कुछ सूत्र बता रहे हैं कि इंटरव्यू 26 जून से 4-5 जुलाई के बीच चलने वाले हैं



पशु पालन भर्ती के इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी फेस बुक पर इस ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं : https://www.facebook.com/groups/PASUDHAN.PRASHAR.ADHIKARI/

Recent News of Pashu Palan Adhikari :

उप्र: पशुपालन विभाग के सात अधिकारी निलंबित :
उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री राज किशोर सिंह ने पशुपालन विभाग के सात अधिकरियों को उनके कार्यो में शिथिलता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रमुख सचिव (पशुधन) योगेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त निदेशक डी.एफ.एस., डा. राम पाल सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा.भवानी बख्श सिंह, को गायों के रख-रखाव तथा कार्यो में उदासीनता बरते जाने का आरोप था

उन्होंने बताया कि राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र, चकगंजरिया डा. राम पाल सिंह जिनके विरूद्ध साहीवाल गायों को मानक से कम मात्रा में भूसा एवं हरा चारा दिए जाने तथा वर्ष 2013-14 में भूसा क्रय के लिए हुए टेंडर को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निरस्त किया। इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है

उन्होंने बताया कि डा. सिंह निलम्बन की अवधि में निदेशक, पशुपालन विभाग के कार्यालय में सम्बद्ध रहेंगे। कुमार ने बताया कि डा. भवानी बख्श सिंह के विरूद्ध गायों को चारा उचित रूप से उपलब्ध न कराये जाने के आरोप थे। उन्होंने बताया कि डा. सिंह निलम्बन की अवधि में निदेशक, पशुपालन विभाग के कार्यालय में सम्बद्ध रहेंगे

News Source : aajkikhabar.com/hindi/News/Regional/uttarpradesh/200038.html


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.