Tuesday, June 17, 2014

UP Recruitment Newsपरिवहन विभाग : सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दी

UP Recruitment News परिवहन विभाग  : सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दी




परिवहन विभाग  : सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दे दी है

परिवहन विभाग : संभागीय निरीक्षक के दो तिहाई पद खाली
120 पद, तैनाती महज 40 पर

लखनऊ। परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक (आरआई) के दो तिहाई पद खाली हैं। आलम यह है कि प्रदेश में 120 पदों के सापेक्ष मात्र 40 संभागीय निरीक्षक ही तैनात हैं। एक-एक निरीक्षक के पास तीन-तीन जिलों का प्रभार है। जबकि परिवहन विभाग में यह पद काफी महत्वपूर्ण होता है। गाड़ियों की फिटनेस से लेकर पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण काम इन्हीं के जिम्मे होते हैं।
परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं। कई जगह आरटीओ लाइसेंस जारी करने तक का अधिकार भी इन्हीं को दे देते हैं। ऐसे में लाइसेंस जारी करने से लेकर गाड़ियों की फिटनेस व वाहनों के पंजीकरण तक का काम इन्हीं के पास होता है। प्रदेश में 76 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) के ऑफिस हैं। सभी ऑफिसों में एक-एक संभागीय निरीक्षक की पोस्ट है। जबकि बड़े ऑफिसों में दो-दो संभागीय निरीक्षक के पद स्वीकृत हैं। इसके अलावा कुछ पद मुख्यालय के भी हैं।
आरआई जैसे महत्वपूर्ण पद खाली होने का नुकसान जनता को भी उठाना पड़ रहा है। जिन आरआई के पास तीन-तीन जिलों का प्रभार है वे हफ्ते में एक या दो दिन ही एक जिले को दे पाते हैं। ऐसे में गाड़ियों की फिटनेस व पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण कामों के लिए लोगों को हफ्तों दौड़ लगानी पड़ती है। दरअसल, इन पदों पर भर्तियां इसलिए भी नहीं हो पा रही थीं क्योंकि इसकी नियमावली ही नहीं थी। हालांकि अब सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दे दी है

News Sabhaar : Amar Ujala (17.6.2014)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.