UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT RESULT NEWS
News Sabhaar : Hindustan Paper(15.6.14)
************
आखिर कब आयेगा सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
लखनऊ : सूबे में 41610 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट लेटलतीफी का शिकार होता जा रहा है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले की सभी औपचारिकताएं उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पूरी कर चुका है, पर रिजल्ट जारी करने में हो रही देरी पर बोर्ड का कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है। रिजल्ट जारी करने में हो रही अनावश्यक देरी बोर्ड के लिए मुसीबत का सबब भी बन सकती है। हाल ही में कम्प्यूटर आपरेटरों की सीधी भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुए बिना ही बोर्ड की वेबसाइट पर गलती से अपलोड हो गया था जिससे पुलिस महकमे में खासी खलबली मच गयी थी। पुलिस महकमे में 41610 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा गत 15 दिसम्बर को हुई थी। अधिकारियों ने उस दौरान दावा किया था कि तीन माह के भीतर इसका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट जारी हो पाता कि इससे पहले ही लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो गयी। इसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि चुनाव नतीजा घोषित होने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जायेगा। बीस दिन पहले बोर्ड द्वारा आयोजित कम्प्यूटर आपरेटर सीधी भर्ती का रिजल्ट जारी होने से पहले ही गलती से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो गया था जिसे लेकर अधिकारियों में खलबली मच गयी थी। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एके गुप्त ने तब दावा किया था कि वह एक सप्ताह के भीतर सिपाही सीधी भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देंगे। फिलहाल, यह दावा अभी पूरा होता नहीं दिख रहा है। रिजल्ट में देरी उन बीस लाख अभ्यर्थियों में असंतोष पैदा कर रही है जो सिपाही बनने का ख्वाब पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी जारी नहीं हो रहा परिणाम छोटी सी चूक भी पड़ सकती है भर्ती बोर्ड को भारी हाल ही में कम्प्यूटर आपरेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के पहले ही हो गया था अपलोड
News sabhaar : rashtriyasahara.com (15.6.14)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.