Wednesday, June 18, 2014

UPTET 2014 Certificate Mark Sheet टीईटी के सर्टिफिकेट ही नहीं छपे तो कैसे हो वितरण

UPTET 2014 Certificate Mark Sheet  टीईटी के सर्टिफिकेट ही नहीं छपे तो कैसे हो वितरण




UPTET 2014 RESULT, UPTET 2014 Certificate Mark Sheet

इलाहाबाद : यूपीटीईटी-2014 का रिजल्ट घोषित हुए करीब 25 दिन हो गये है लेकिन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से अभी तक सार्टिफिकेट ही नहीं छपा है। इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परेशान है। वह सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय और डायट का चक्कर लगा रहे है। उनको अगले हफ्ते आने के लिए बार-बार कहा जाता है जिससे कि वह परेशान हो गये है। अभ्यर्थी अब सार्टिफिकेट के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन की रणनीति तय कर रहे है जिससे कि दबाव में आकर सचिव अभ्यर्थियों को तुरन्त सार्टिफिकेट मुहैया कराये। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि टीईटी का सार्टिफिकेट मिलने में अभी कम से कम एक माह लगेंगा क्योंकि छपने के लिए अभी एजेन्सी को टेण्डर ही नहीं दिया गया है। ऐसे में अगर टीईटी का सार्टिफिकेट टेण्डर करके छवपाया जाता है तो कम से कम एक माह का समय लगेगा जबकि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कई भर्तियां शीघ्र शुरू होने जा रही है। इससे अभ्यर्थी परेशान है लेकिन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय और शासन गंभीर नहीं है।


News Sabhaar : Rashtriya Shahara Paper (18.6.14)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.