Basic Shiksha UP News : प्राथमिक स्कूलों की पढ़ाई से संतुष्ट नहीं बेसिक शिक्षा मंत्री
अब बेसिक शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी
अब बेसिक शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी
****************
एक बात समझ नहीं आयी की गांव में बिजली नहीं होगी तो यह मशीने कैसे चलेंगी ,
मेरे ख्याल से सबसे बेहतर और कारगर उपाय है कि हाजिरी , जांच व्यवस्था एक अलग स्वतंत्र विभाग के पास होनी चाहिए ,
और हो सके तो केंद्र सरकार , एक राज्य को दूसरे राज्य की हाजिरी व्यवस्था और दूसरे राज्य को किसी तीसरे राज्य की हाजिरी व्यवस्था जांचने का सिस्टम बनाये तो बहुत अच्छा होगा ,
हर अधिकारी , नेता का मूवमेंट रजिस्टर रिकॉर्ड हो , जिसमें वह कब कहाँ किस कार्य से गए आदि का उल्लेख हो तो अपने आप पूरा सिस्टम सुधरने लगेगा ,
जब टॉप लेवल के लोग जागरूक होंगे तो नीचे वालों की व्यवस्था अपने आप सुधर जाएगी
मेरे ख्याल से सबसे बेहतर और कारगर उपाय है कि हाजिरी , जांच व्यवस्था एक अलग स्वतंत्र विभाग के पास होनी चाहिए ,
और हो सके तो केंद्र सरकार , एक राज्य को दूसरे राज्य की हाजिरी व्यवस्था और दूसरे राज्य को किसी तीसरे राज्य की हाजिरी व्यवस्था जांचने का सिस्टम बनाये तो बहुत अच्छा होगा ,
हर अधिकारी , नेता का मूवमेंट रजिस्टर रिकॉर्ड हो , जिसमें वह कब कहाँ किस कार्य से गए आदि का उल्लेख हो तो अपने आप पूरा सिस्टम सुधरने लगेगा ,
जब टॉप लेवल के लोग जागरूक होंगे तो नीचे वालों की व्यवस्था अपने आप सुधर जाएगी
*********************
See News Below :-
प्राथमिक स्कूलों की पढ़ाई से संतुष्ट नहीं बेसिक शिक्षा मंत्री
वंदेमातरम पर नोकझोंक
अब बेसिक शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी
लखनऊ : प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था से बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी भी संतुष्ट नहीं और इसके लिए उन्होंने सदन से सहयोग भी मांगा। प्रश्नोत्तर काल में भाजपा के सुरेश खन्ना के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि पाठयक्रम में आमूलचूल बदलाव के बजाए इच्छाशक्ति की जरूरत है। थोड़ा दहशत का माहौल बनाएं तो बात बने। 1चौधरी ने बताया कि उन्होंने शिक्षक संगठनों के नेताओं से उनकी मांगे मानते हुए शिक्षण कार्य को बेहतर करने का आग्रह किया, परन्तु अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे। सभी विधायक अपने क्षेत्रों के स्कूलों में नियमित दौरे करें तो हालात सुधर सकते हैं। सभी विधायकों व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा जा चुका है। बच्चों से बस्ते का बोझ कम करने व शिक्षकों की उपस्थिति शतप्रतिशत होने के प्रयास की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया स्कूलों में बायोमेटिक प्रणाली जल्द लागू की जाएगी। बसपा के इंद्रजीत सरोज ने फर्जी छात्र संख्या दर्शाकर शिक्षक तैनाती करने का मुद्दा उठाया तो बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग में नए कारनामे सामने आ रहे हैं। शिकायतें मिलती हैं तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि समायोजन व जिला स्थानातंरण की लिस्ट तैयार हो रही है। कम शिक्षक वाले विद्यालयों में जल्द तैनाती की जाएगी।
News Source / Sabhaar : Jagran (25.06.2014)
************
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.