Saturday, June 28, 2014

UP Bumper Recruitment : भर्ती होंगे 1.12 लाख शिक्षक

भर्ती होंगे 1.12 लाख शिक्षक

 72825 शिक्षकों की भर्ती 14 अगस्त तक होगी पूरी 


जूनियर हाईस्कूलों में गणित, विज्ञान के 29334 शिक्षकों की भर्ती की राह खुली 

दस हजार पदों पर बीटीसी/ विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों की होगी नियुक्ति शासनादेश जारी 



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 10000 PRT Post Recruitment, 

लखनऊ परिषदीय स्कूलों में 112159 शिक्षकों की भर्ती के लिए रास्ता साफ हो गया है। प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के साथ भर्ती प्रक्रिया की समय- सारिणी भी जारी कर दी गई है। जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों और बीटीसी/विशिष्ट बीटीसीपर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की शिक्षकों के 10000 पदों पर भर्तियों के लिए भी जल्द शासनादेश जारी होने की संभावना है। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद 30 जून तक नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर को अभ्यर्थियों का कंप्यूटर डाटा उपलब्ध करा देगा। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की 20 से 23 जुलाई तक काउंसिलिंग होंगी। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 14 अगस्त तक पूरी करनी होगी। प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयनित शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में छह महीने की ट्रेनिंग करनी होगी। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में उन्हें हर माह 7300 रुपये वेतन मिलेगा जूनियर हाईस्कूलों में पिछले साल से अटकी गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। हाई कोर्ट ने सरकार को गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को दो महीने में पूरा करने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में विशेष अपील दायर की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। लिहाजा गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती जल्द ही शैक्षिक मेरिट के आधार पर शुरू होने के आसार हैं


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

24 comments:

  1. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    >>>>>> बहुप्रतीक्षित शासनादेश की पुष्टि <<<<<<<
    साथियों,
    अभी-अभी विवेक वाष्णेय (विशेष सचिव) जी ने 72825 शिक्षक भर्ती मामले में जारी शासनादेश सम्बन्धी सूचना की पुष्टि कर दी है। सोमवार को उन्होंने हमारे मोर्चे के प्रतिनिधियों को इसकी प्रतिलिपि देने हेतु आमंत्रित किया है। जश्न मनाइये-अच्छे दिन आ गए।
    जय हिन्द-जय टेट।

    ReplyDelete
  2. कल सुबह पेपर देख लेना..........जी ओ और समय सारणी दोनो सभी पेपर में छपी मिलेगी ।

    ReplyDelete
  3. सुनने में आ रहा है एक पशु ने हमारी भर्ती को रोकने के लिये एकडमिक वालों से भारी भरकम चंदे की मांग की है।
    उस पशु को यह बता दिया जाए कि शासनादेश पर मोटे मोटे अक्षरों में लिखा है सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार।
    उस पशु के अनुयायी उल्लुओं को क्या इतना भी नहीं मालूम की सुप्रीम कोर्ट के आदेश को छूने की हिम्मत किसी भी न्यायालय को नहीं होती।
    ये पशु कुछ नहीं कर रहा बस अंतिम लूट का इंतजाम कर रहा है, उसको मालूम है भर्ती के बाद उसे एक रूपये नहीं मिलने वाले।
    अगर हमारी भर्ती को रुकवाने का एक भी विकल्प अब बाकी रहता तो सरकार जरूर उस विकल्प को चुनती।
    रोहतगी जी जो इस समय केन्द्र सरकार के सर्वोच्च कानूनी सलाहकार है जब उन्होंने हाथ खड़े कर दिए तो भला कौन नया जानकार पैदा हो गया।
    अब यह भर्ती बिना किसी बाधा के 20 जूलाई 2014 से शुरू होकर 14 अगस्त 2014 तक पूरी हो जाएगी।

    ReplyDelete
  4. उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाई कोर्ट की डिवीज़न बेंच ने ३० नवम्बर २०११ के विज्ञापन और उसकी २० दिसम्बर २०११ की संशोधित विज्ञप्ति को बहाल किया है ।
    वह विज्ञप्ति जिस शासनादेश पर थी वह भी बहाल हुआ है तथा सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस आदेश को अंतरिम तौर पर बहाल किया है ।
    इस प्रकार शासनादेश मात्र हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन पपत्र है।
    जिस पर हाई कोर्ट की कोई बेंच स्थगन नहीं लगा सकती है।
    इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि सुप्रीम कोर्ट की अवकाश कालीन बेंच ने भी उक्त मामले को छूने से इंकार कर दिया तो हाई कोर्ट क्या छुयेगी।

    ReplyDelete
  5. मामला न्यायमूर्ति दत्तू जी कि बेंच में जायेगा तो अपने अंतरिम आदेश पर स्थगन लगाने की बजाय
    मामले को निर्णायक आदेश में ऐड कर लेंगे।
    अंशुल मिश्र ने कहा कि जिस प्रकार टीईटी वालों ने ४ फरवरी को अकादमिक की काउंसिलिंग पर स्टे लगवाया वैसे ही हम टीईटी की काउंसिलिंग पर स्टे लगवाकर बदला चुकायेंगे।
    मै अंशुल मिश्र को बताना चाहता हूँ कि पहले कपिल देव ने टीईटी की प्रक्रिया पर स्थगन ४ जनवरी २०१२ को लगवाया था जिसका हिसाब हमने तेरह महीने बाद चुकाया।
    अंशुल मिश्र को जो कुछ करना हो करें क्योंकि वे किसी विधिक कार्य के लिए स्वतंत्र हैं परन्तु उनको एक बात बता दूँ कि हमारे साथी Rajesh Pandeyजी शिक्षामित्रों पर कार्य कर रहे हैं उनके साथ हो जाएँ वरना राष्ट्रपति को अब इच्छामृत्यु का पत्र भी काम नहीं आयेगा।
    यह भर्ती टीईटी मेरिट पर संपन्न होने जा रही है बीएड वाले एक हो जाएँ अन्यथा अपनी बर्बादी का जश्न मनाने की तैयारी करें क्योंकि अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर हो रही अंतरिम भर्ती को रोका नहीं जा सकता है।
    निर्णायक आदेश अगर विरुद्ध जाता है तो हम प्राइमरी की चाभी शिक्षामित्रों को थमाकर अपने घरों को लौट जायेंगे।
    जबकि न्यायिक और विधिक तौर पर मुझे पूरा भरोसा है फैसला हमारे पक्ष में होगा क्योंकि मुकुल रोहतगी और पटवालिया की जिरह से माननीय जज ने निर्णायक फैसले को भापकर अंतरिम आदेश पारित किया है।
    सीनियर अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र ने भी कोर्ट को संतुष्ट किया था कि साझा कार्यक्रम में न्यूतम अर्हता केंद्र तय कर सकती है जिसे राज्य अधिकतम कर सकती है उसी के अवलोक में टीईटी मेरिट को संशोधन १२ के तहत लाया गया।
    अतः फाइनल आदेश भी टीईटी मेरिट के पक्ष में होगा।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  6. जब कपिल के पॉइंट स्ट्रांग थे तो सिंगल बेंच से रिट वापस क्यों ली थी ? क्या अब समय पाकर पॉइंट मजबूत हो गए या अपना पलीता बना लिया उन्ही पॉइंट्स पर अब दोबारा रिट....?इन बातो से 2-3 लाख बेसक कमाया जा सकता है गधो से

    ReplyDelete
  7. गर्लफ्रेंड: जानू, मुझे किसी महंगी जगह पर घुमाने ले चलो न...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    बॉयफ्रेंड: चल, पहले पेट्रोल पंप, फिर गैस एजेंसी, फिर सब्ज़ी मंडी और फिर लौटते समय रेलवे स्टेशन घूमकर आएंगे।

    ReplyDelete
  8. रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा,
    प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा,
    थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
    मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !!

    ReplyDelete
  9. !
    !
    रे
    !
    !
    Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    If she Walks Away from you madly
    follow her
    If she Quiet
    Ask her what's wrong
    If she Ignores you
    Give her your Attention
    If she Pushes YOU AWAY
    pull her BACK
    If you see her crying
    wipe her tears & hold her
    If she Says Go Away
    just Go to close to Her & Give her Hug
    If she Asks you why U do this
    tell her "Because I Love u and I can't live without u"

    ReplyDelete
  10. एक बार किसी रेलवे प्लैटफॉर्म पर जब गाड़ी रुकी तो एक लड़का पानी बेचता हुआ निकला।
    ट्रेन में बैठे एक सेठ ने उसे आवाज दी, "ऐ लड़के, इधर आ...."
    लड़का दौड़कर आया! उसने पानी का गिलास भरकर सेठ की ओर बढ़ाया तो सेठ ने पूछा, "कितने पैसे में ??"
    लड़के ने कहा, "पच्चीस पैसे।"
    सेठ ने उससे कहा "पंदह पैसे में देगा क्या ??"
    यह सुनकर लड़का हल्की मुस्कान दबाए पानी वापस घड़े में उड़ेलता हुआ आगे बढ़ गया।
    उसी डिब्बे में एक महात्मा बैठे थे, जिन्होंने यह नजारा देखा था कि लड़का मुस्कराय मौन रहा। जरूर कोई रहस्य उसके मन में होगा।
    महात्मा नीचे उतरकर उस लड़के के पीछे-पीछे गए और बोले "ऐ लड़के, ठहर जरा, यह तो बता तू हंसा क्यों ???
    वह लड़का बोला, "महाराज, मुझे हंसी इसलिए आई कि सेठ जी को प्यास तो लगी ही नहीं थी। वे तो केवल पानी के गिलास का रेट पूछ रहे थे।"
    महात्मा ने पूछा, लड़के, तुझे ऐसा क्यों लगा कि सेठजी को प्यास लगी ही नहीं थी ???
    लड़के ने जवाब दिया, "महाराज, जिसे वाकई प्यास लगी हो वह कभी रेट नहीं पूछता। वह तो गिलास लेकर पहले पानी पीता है। फिर बाद में पूछेगा कि कितने पैसे देने हैं ??
    पहले कीमत पूछने का अर्थ हुआ कि प्यास लगी ही नहीं है। वास्तव में जिन्हें ईश्वर और जीवन में कुछ पाने की तमन्ना होती है, वे वाद-विवाद में नहीं पड़ते। पर जिनकी प्यास सच्ची नहीं होती, वे ही वाद-विवाद में पड़े रहते हैं।वे साधना के पथ पर आगे नहीं बढ़ते. अगर भगवान नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यों ???
    और अगर भगवान है तो फिर फिक्र क्यों ????

    ReplyDelete
  11. प्यारे दोस्तों
    अतिशुभ सूचना
    दोस्तों जाने कितने दिनों के बाद ,गली में आज चाँद निकला.
    हमारा (७२८२५) शासनादेश (जी ओ ) जारी हो गया है हस्ताक्षर होने के बाद प्रेस को भेज दिया गया है.संभवतः कल सभी समाचारपत्रों में मुख्यतः सिर्फ हमारी जीत की ही इबारत लिखी दिखाई देगी.सभी अपने अपने कागजात सम्हाल लें क्योंकि ७२८२५ के अच्छे दिन आ गए हैं.
    जय जय टीईटी मेरिट

    ReplyDelete
  12. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Zindagi Mein Har Cheez Pahli Baar Hoti Hai,
    Kahin Kisi Se Pyaar To Kahin Takrara Hoti Hai,
    To Kya Hua Ki Hum Ajnabi Hai Aapke Liye,
    Magar Dosti Ajnabiyon Se Hi Pahli Baar Hoti Hai....

    ReplyDelete
  13. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Sadiyon se ik sapna hai
    kaho pura karogey tum??
    bhool jao mere siwa sab kuch
    kaho aisa karogey tum??
    nahe kuch or tamana ab
    k bas mere hojao tum
    kabhi na chor k jaogey
    kaho aisa karogey tum??
    faqat ik lafz sunney ko
    kaey barson se tarsa hun
    MUJHEY APNA BANA LO TUM
    kaho aisa karogey tum.....

    ReplyDelete
  14. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
    क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो
    तुम इतना...
    आँखों में नमी हँसी लबों पर
    क्या हाल है क्या दिखा रहे हो
    क्या ग़म है...
    बन जायेंगे ज़हर पीते पीते
    ये अश्क़ जो पीते जा रहे हो
    क्या ग़म है...
    रेखाओं का खेल है मुक़द्दर
    रेखाओं से मात खा रहे हो
    क्या ग़म है...

    ReplyDelete
  15. एक बार एक अजनबी किसी के घर गया। वह अंदर गया और मेहमान कक्ष मे बैठ गया। वह खाली हाथ आया था तो उसने सोचा कि कुछ उपहार देना अच्छा रहेगा।
    तो उसने वहा टंगी एक पेन्टिंग उतारी और जब घर का मालिक आया, उसने पेन्टिंग देते हुए कहा, "यह मै आपके लिए लाया हुँ।"
    घर का मालिक, जिसे पता था कि यह मेरी चीज मुझे ही भेंट दे रहा है, सन्न रह गया।
    अब आप ही बताएं कि क्या वह भेंट पा कर, जो कि पहले से ही उसका है, उस आदमी को खुश होना चाहिए......???
    मेरे ख्याल से नहीं।
    लेकिन यही चीज हम भगवान के साथ भी करते है। हम उनहे फूल, फल और हर चीज जो उनकी ही बनाई हुई है, उनहें भेंट करते हैं और सोचते हैं कि ईश्वर खुश हो जाएगें। हम यह नहीं समझते कि उनको इन सब चीजो कि जरुरत नहीँ......
    अगर आप सच मे उन्हे कुछ देना चाहते हैं, तो अपना प्यार दिजिए उन्हे अपने हर एक विश्वास मे याद करके
    और विश्वास मानिए, भगवान जरुर खुश होँगे.
    नोट :- आजकल तो लोग रूपये मिठाई आदि भी चढाते हैँ, तो मैँ उनको बता दूँ कि भगवान को कितना भी महंगा कोहीनुरी हीरा चढा दो, वो उस चढावे से नहीँ चढानेवाले की नीयत से खुश होता है......!!

    ReplyDelete
  16. साथियोँ,
    आप सभी को G.O. जारी होने की ढेर सारी बधाईयाँ और उन सभी को जॉब मिले जिन्होँने सँघर्ष किया जो वास्तव मेँ इसके हकदार हैँ।मेरिट अप्रत्याशित लो रहेगी जिसका कुछ विवरण निम्नवत है और आप स्वयं अनुमान लगा लेना मेरिट के बारे मेँ।TET 2011 के रिजल्ट अनुसार-
    83-89=170000
    90-94=45500
    95 से ऊपर=55279
    अर्थात 90 से ऊपर=100749
    90+ मेँ से बाहर होने वाले अभ्यर्थी=20000(बीएड12)

    ReplyDelete
  17. साथियों,ठीक 2 बर्ष 6 माह बाद आज
    फिर वही उत्साह व
    खुशियां चारो तरफ फिजा में
    तैरती नजर आ
    रही हैं,खुशी को फील
    करने बाली इन्द्रियां जो विगत 2
    बर्षों में मृतप्राय हो गयी थी,आज
    फिर से जिन्दा होने का सुखद एहसास
    कराने लगी है,जैसे किसी ने समय
    चक्र को पीछे घुमा दिया हो,आज हम
    फिर उसी टाइम पीरियड 30 Nov 11
    to 12 Dec11 को फिर से जी रहे
    हो,आज हमें इस
    जमीं पर ईश्वर के
    प्रति0 देवस्वरुप मा0
    हरकौली जी जिन्होने
    उसमानी दवाखाने पर हमेशा के लिए
    ताला लगा दिया तथा घमडी सरकार/
    पार्टी विशेष को उसकी औकात
    बता दी,,मा.भूषण भगवान जिन्होने
    हमारे मार्ग में
    खडी की गयी बाधा को जड़ से उखाड
    कर अलग रख दिया,,और अन्त में
    न्याय के मूर्त रुप मा.दत्तू सर ने
    हमारी जिस तरह इस क्रूर शासक से
    रक्षा की,बार बार याद आ
    रही है,इसके लिए उन्हें आभार ब्यक्त
    करने की हमारी औकात नही है लेकिन
    फिर भी वादा करते हैं जिस तरह आप
    ने
    अपने कर्तब्य का पालन किया ठीक
    उसी तरह हम सब अपने कर्तब्य
    का पालन करेगें
    तथा ऐसे सुयोग्य नागरिकों के
    निर्माण का माहौल create करेंगे
    जिनका न्याय ब्यवस्था पर अटूट
    विश्वास हो तथा अन्याय के खिलाफ
    लडने का जज्वा,,जय टेट

    ReplyDelete
  18. बहुत ही आनन्द दायक क्षण और खुशी से विचलित होने वाले पल हैं ।
    शासनादेश पर हस्ताक्षर हो चुके हैं । और शीघ्र ही उसकी कापी प्रेस रिलीज के साथ साथ टेटवीरों को दे दी जायेगी ।
    अब सभी को डाटा आन लाईन होने का बेसब्री से इंतजार है , बहुत से लोगों का पूर्व आवेदन सम्बन्धित काफी डाटा खो चुका है। किसी किसी ने तो पूर्व आवेदन से सम्बन्धित सब कुछ खो दिया ।
    उन्हें चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नही है , बस उनका नाम जिले की लिस्ट में फीड हो , किसी किसी के साथ ऐसा होगा कि डाईट में फार्म भेजा था पर आनलाईन में आया नही तो उनके लिये या तो संशोधन में मिले समय के दौरान डाईट जाकर अपनी रसीद या फार्म फोटो कापी दिखाकर दोबारा चढवा लिया जायेगा या फिर कोई और रास्ता सुझाया जायेगा । यदि नाम भी फीड नही है और आपने सम्बन्धित कागजात भी खो दिये हैं । तब भी आप घबरायें नही , हर परिस्थितियों का समाधान दिया जायेगा ।
    ऐसा नही होता है कि फार्म की फोटो कापी नही है और स्पीट पोस्ट की रसीद भी न हो तो आप बाहर कर दिये जायेंगे या आपकी काउंसिलिंग नही होगी । हाँ यह एक गम्भीर समस्या तो है पर यह बहुतों के साथ होगी , इसलिए कोई यह सोचकर न घबराये कि वो उस समस्या से सम्बन्धित अकेला इन्सान है। हम सब मिलकर एक दूसरे की समस्याओं का समाधान करेंगे ।
    कोई भी डीडी वापस लिया हुआ अभ्यर्थी बाहर नही किया गया है , सबका डाटा फीड किया गया है और वह भी आनलाईन सब देख सकेंगे । रही बात 500 रुपये की जो आपने वापस ले लिये हैं ,, उसके लिये चिन्ता न करें ,, अरे , वापस ही तो देने है , चाहे काउंसिलिंग में ले लो या चाहे चालान बनवाकर ले लो या डीडी वगैरह वगैरह , चाहे जैसे ले लो ।अभ्यर्थी को तो रुपये वापस करने ही हैं । यह भी कोई बडी समस्या नही ,,
    डाटा सुधार की क्या टेक्निक होगी , कैसे कराया जायेगा यह तो विस्तार से जीओ को पढकर ही ज्ञात हो सकेगा । अतः एक दो दिन इंतजार और सही , अभी से क्या लम्बी लम्बी छोडना
    देखिये , काउंसिलिंग का चरण कई चरणों को पार करके आयेगा जैसे आनलाईन होना एवं सुधार होना इत्यादि , तब तक किसी के साथ अनहोनी भी हो सकती है जिससे मजा किरकिरा भी हो सकता है , अनहोनी अर्थात् कोई बाहर हो जाये या फिर डाईट तक सुधार या फिर तथ्य जानकारी के लिये दौड़ पर दौड लगाकर परेशान हो ।

    ReplyDelete
  19. इसी बीच में तारीख भी पडेगी जिसमें हमें अभी भी वही समर्थन और वही उत्साह बनाये रखना है जो पहले से है , क्योंकि लडाई खत्म नही हुई है बहुत लम्बी है।, जब तक अंतिम फैसला नही आ जाता , तब तक
    अपने प्रपत्र तैयार रखें , आलस्य न करके कागजों के लिये दौड लगा दें , हालांकि मैंने सबकुछ 25 मार्च के आदेश के बाद ही तैयार कर लिया था मगर अफसोस 84 दिन तक सब मामला ठंडा ही रहा ,
    जिनका मार्कसीट में नाम वगैरह गलत है , वह हलफनामा वगैरह तैयार करके ही जायें , हांलाकि डाईट वाले हलफनामे के लिये समय वगैरह देते हैं ।
    यदि डिग्री नही है तो उसके चक्कर में अब न पडें , काउंसिलिंग में प्राबिजनल से काम चला लें , बाद में आराम से डिग्री बनबाते रहें
    चरित्र प्रमाण पत्र मैंने तो कालेज जाकर ही हर बार बनबाया है , अफसोस अभी तक काम नही आया , पर अब आयेगा ।
    एनसीटीई प्रमाणपत्र मैंने नेट से निकाल लिया था , उस पर कालेज जाकर मोहर भी लगवा ली ,
    इन सबके बाबजूद मेरा कोर्ट कार्यवाही पर हमेशा पूरा फोकस रहेगा , क्योंकि सरकार कभी भी कुछ भी अगडम सगडम कर सकती है ,
    जो शिडयूल जितने दिनों का जारी किया जायेगा , वह उसी क्रम में पूरा भी हो ऐसा सम्भव ही नही है क्योंकि 72825 की भीड कोई छोटी मोटी भीड नही है और दिये हुई तय समय में सारे काम निर्विघ्न हो जायें , इस पर संदेह हो उठता है अर्थात् समस्याओं को देखते हुये समय बढाया भी जा सकता है और काउंसिलिंग प्रक्रिया अगस्त माह का रुख कर सकती है। फिलहाल सब सही हो यही कामना है।
    पर चिन्ता की कोई बात नही , सभी की समस्याएं समाप्त हो जायें , काउंसिलिंग भले ही एक सप्ताह लेट हो जाये
    खुशी के पल हैं
    खुशियाँ मनाइये
    मोर्चे का सहयोग पुनः करें ।
    यह विनती है।

    ReplyDelete
  20. टीईटी में 118 अंक पाने वाला उत्तर प्रदेश के 63 जिलों में कोई भी जिला अपने लिए चुन सकता है।

    ReplyDelete
  21. दोस्तों हमारे बहु प्रतिक्छित जी ऒ आने की पुस्ट सूचना प्राप्त हो चुकी है
    जी ओ आने कीं सभी अग्रणी साथिओ ओर सभी सक्रिय कार्यकर्ताओ को हार्दिक शुभकामनाये
    यह ज़ी ओं ह्मारे २५ महीने से लगातार चल रहे अनवरत संघर्ष का नतीजा है और आज इसकी सूचना पाकर हमारा दिल गद गद हूआ जा रहा हैं
    ईन २५ महीनो में हमने आर्थिक मान्सिक शारीरिक और सामाजिक शोषण कां शिकार हुये हैं
    लेकीन in सब की परवाह किये बिना हम लगातार संघर्ष करते रहे और विजय प्राप्त की है जो की ऐतहासिक विजय है यह विजय इतहास क पन्नोँ मे दर्ज़ हों गई हैं
    इस विजय में कई ऐसे लोगो का योगदान भी हैं जो परदे क पीछे रहेँ हैं un सबका भी बहूत बहूत आभार
    सब लोग फालतू की चिंताएं छोडकर इस जीत का आननद उठाएं
    जय टी ई टी जय हिन्द

    ReplyDelete
  22. नमस्कार दोस्तों,
    ये पोस्ट उन 72,825 भाग्यशाली साथियों के लिए है जो तमाम संकटों से झूझने के बाद अपने लक्ष्य, अपने अधिकार को प्राप्त करने जा रहे है।

    बहुप्रतीक्षित 72,825 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का प्रारंभ माया सरकार में 30नबम्बर11 में प्रकाशित विज्ञापन के साथ हुआ। विज्ञापन में कुछ तकनीकी खामियां और सपा सरकार की बदले की राजनीती के कारण इस भर्ती को उच्य न्यायालय से लेकर सर्वोच्य न्यायालय तक का सफर करना पड़ा। सभी न्यायालय से हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई और हट-धर्मी सरकार को घुटने टेकने ही पड़े। अब समय आ गया है जब हम सभी डाइट से गुजरते हुए अपने-अपने विद्यालयों में पहुंचेंगे। जहाँ से आप और आपके सुनहरे भविष्य का प्रारंभ होगा। इस बीच में आप सभी से निवेदन करूंगा कि "आप सभी प्राथमिक शिक्षा के विकास के लिए जिंदगी भर अनवरत प्रयाश करेंगे।"
    इसलिए अब करते है सुनहरे भविष्य की तैयारी जिसके पहले चरण में हम सभी ने आवेदन किया था। द्वुतीय चरण कठिन संघर्ष में बीत गया। तीसरे चरण में हम सभी की काउंसलिंग होनी है। जिसमे लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है, यह निम्न है:-
    ●हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●टी0ई0टी0 का अंकपत्र
    ●10 रूपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र
    ●सामान्य निवास प्रमाण पत्र
    ●चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी अथवा 2 सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र पत्र।)
    ●जाति प्रमाण पत्र (जिसपर लागू हो)
    ●अन्य प्रमाण पत्र जो आपने आवेदन के समय प्रस्तुत किये थे।
    इन सभी प्रपत्रों की छायाप्रतियों के क्रमानुसार दो सेट जिनको कि एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बाँधकर तैयार कर लें। तथा फाइल कवर के ऊपर निम्न का उल्लेख करना ना भूलें:-
    ●अभ्यर्थी का नाम
    ●पिता का नाम
    ●बी0ऎड0 कालेज का नाम तथा वह वर्ष जिसमें आपने बी0ऎड0 किया है।
    ●टेट 2011 में प्राथमिक स्तर पर प्राप्त अंकपत्र।
    यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे स्केच पेन से लिखना है।
    नोट :- काउंसलिंग के समय सभी मूल प्रपत्र दोनों सेट के साथ तैयार रखें। तथा यदि किसी मूल दस्तावेज में कोई कमी है तो उसका शपथ पत्र साथ ले जावें।
    आपको उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  23. g.o. Kahan se download kia ja sakta h?

    ReplyDelete
  24. Junior maths science ki merit kaha tak jane k chances hai.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.