UPTET : टीईटी डिग्रीधारियों का शिक्षा मन्त्री पर भड़का आक्रोश
ललितपुर, ब्यूरो : टीईटी को लेकर मची खींचतान से शिक्षक बनने का सपना संजोये बैठे प्रशिक्षित डिग्रीधारी आक्रोशित है। हाल ही में शिक्षा मन्त्री द्वारा शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने के लिए दिए गए बयान को टीईटी डिग्रीधारियों का शिक्षा मन्त्री पर भड़का आक्रोश
राजनीति से प्रेरित बताया। डिग्रीधारी प्रशासन के भय से शिक्षा मन्त्री का पुतला तो नहीं फूँक सके, लेकिन शिक्षा मन्त्री को जमकर कोसा गया। डिग्रीधारियों ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की अभी जरूरत है और शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के सब्जबाग दिखाए जा रहे है।
शिक्षा मन्त्री के बयान से शिक्षक बनने की प्रतीक्षा कर रहे रहे टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारक आक्रोशित है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज शिक्षा मन्त्री का पुतला फूंकने का कार्यक्रम तय था। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली थी इसके चलते डिग्रीधारी पुतला तो नहीं फूँक सके, लेकिन उहोंने शिक्षा मन्त्री के बयान की भर्त्सना कर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में हजारों विद्यालय बन्द चल रहे है। प्रदेश में आँकड़े के मुताबिक 2.75 लाख शिक्षकों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा। यदि सरकार शिक्षा मित्रों को ही शिक्षक बनाएगा, तो भी दो साल की ट्रेनिंग करेगे। इसमें दो साल का समय लगेगा, जबकि प्रदेश में शिक्षकों की जरूरत अभी है।
उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। सरकार को चाहिए कि विलम्बित प्रक्रियाओं को पहले शुरू किया जाए, ताकि शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। माँग की गई कि टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। इस मौके पर रवीन्द्र साहू, अन्तिम जैन, राजेन्द्र राठौर, अनुपम गुप्ता, राजेन्द्र राठौर, महेश बबेले, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, अंसार खान, अशोक बबेले, वर्षा बबेले, अमित जैन, राहुल, रवीन्द्र साहू, दीप्ति, ऋचा, लखन, कीर्ति, मनीष, मनोज दुबे, अनुराग, आलोक, रश्मि, प्रियंका, शरद, अनिल, महेन्द्र, बॉबी राजा, ग्यासी कुशवाहा, रानु सिंह, राजीव श्रीवास्तव, नीलेश पुरोहित, रामकिशन साहू, दीपक जैन आदि मौजूद थे
News : Jagran (6.5.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.