UPTET : टीईटी अभ्यर्थी बोले भर्ती करें वरना जान देंगे
हरदोई। शिक्षक बनने का सपना देखने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। रविवार को बैठक कर अभ्यर्थियों ने निर्णय ले लिया कि यदि सरकार भर्ती समय रहते न कर पाई तो अभ्यर्थियों की आत्महत्याओं की जिम्मेदारी कुछ समय बाद उसी को लेनी होगी।
शहीद उद्यान में हुई टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि दो मई को टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला। जिसमें कई बिंदुओं पर वार्ता हुई। इस वार्ता में उनके द्वारा सार्थक आश्वासन दिया गया। जनता दरबार में भी तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। कहा कि इसके बाद उनके आश्वासनों को सुनकर संतोष तो हुआ, पर अब तक उन पर अमल होते नजर नहीं आया। बताया कि सीएम ने टीईटी अभ्यर्थियों को 14 मई का समय दिया है, जिसमें उनके द्वारा कोई सार्थक परिणाम निकलने का पूरा भरोसा दिलाया गया है।
हिमांशु मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार अभ्यर्थियों का सहयोग करती है तो वह सभी सरकार के आभारी होंगे और उनके ऋणी रहेंगे। यही नहीं समय आने पर सरकार का ऋण भी उतार देंगे। यदि सरकार इसका विरोध करती है और भर्ती आदि क ो निरस्त करती है तो टीईटी अभ्यर्थियों की आत्महत्याओं की जिम्मेदार होगी। साथ ही इसके अन्य गंभीर परिणाम होंगें। इस मौके पर रजनीश, देवेंद्र, निखिल गुप्ता, संजीव यादव, जितेंद्र कनौजिया आदि मौजूद थे
News : Amar Ujala (7.5.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.