Monday, July 16, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में पनप रहा आक्रोश



UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में पनप रहा आक्रोश

सहारनपुर । प्रदेश सरकार के झूठे आश्वासनों से टीईटी अभ्यर्थियों की नाराजगी बढ़ रही है। टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई
रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि लखनऊ में 12-13 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज से उनके इरादे और मजबूत हुए है। अभ्यर्थी टीईटी मेरिट से नियुक्ति के आधार को लागू कराने के लिए अब अपने आंदोलन को जनांदोलन में बदलकर ही दम लेंगे। सरकार की तानाशाही नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थियों को पुलिस स्टेशन पर ले जाकर बुरी तरह से पीटा गया। बाद में भाजपा के सहयोग से दबाव बनाने पर महिला अभ्यर्थी का छोड़ा गया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमों का तत्काल वापस लेकर सौहार्द का परिचय दिया जाए। अन्यथा यदि अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा तो उसे संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगा। आवेश कुमार व अनिल कुमार का कहना था कि प्रदेश सरकार लगातार झूठे आश्वासन देकर उन्हें भ्रमित कर रही है लेकिन अब इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। बैठक में हरपाल सिंह, रूपचंद, अरुण गुप्ता, पंकज किशोर, कबाड़ी सिंह, मनोज कुमार, मांगेराम, प्रबोध कुमार सहित अनेक अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Jagran (15.7.12) /  http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_9473042.html

****************************
TET candidates faces tough time as their future is uncertain, and during dharan pradrshan in Lucknow their 11 colleagues were arrested. 
Candidates blamed that a female candidate was beaten in Police Custody and with the help of BJP that candidate was released.


Candidates expecting from government to clear its stand and release TET candidates who were arrested during Dharna Pradaeshan in Lucknow for their recruitment through UP Govt. advertisement. As per news these candidates were arrested in night.

Candidates applied for job as per directions of Government and they said they fulfill eligibility norms as per rules then why their recruitment is delayed. 
It is not the fault of candidates that there is some cheating in exam and till date no news comes about convicted / guilty candidates.
(If they found them then make them out from selection process)


Government should give punishment to those who did forgery in exam and NOT to innocent candidates.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.