Thursday, July 19, 2012

Merrut TET Candidates Meeting on 18th July 2012


Merrut TET Candidates Meeting on 18th July 2012

From: nitin <kan_nin@rediffmail.com>
Date: 2012/7/19
Subject: Fw: Meerut Meeting Photo's
To: muskan24by7@gmail.com





















































Meeting was held on 18/07/2012 at meerut college park. In this meeting it was  decided dat necessary steps will b take n to strentghn the organisation and some activities  will b done on regular basis. Meerut TET morcha will be restructered on block level, maximum
no of peoples will go to lucknow on 20th july to support the movement.


Meeting was hosted by Mr. Anil Kundu. Sukhdev panwar,Dheerendra chauhan, nitin arora gaurav
yadav ,kapil, mukesh, anil ,subhash, sudheer, rakesh,rajeev also were there
.
***********************************
Good Blog Comment : -

Priyaranjan Verma > On facebook Uptet अब जरा टी ई टी के मार्गदर्शी जी.ओ. (इसे आप http:// www.scertup.org/TET_RELATED_GOVT_ORDERS.pdf पर डाउनलोड कर सकते है। )में लिखे शब्दों पर गौर करे - पेज संख्या परीक्षा का आयोजन - 10 मद संख्या 12 "शिक्षक पात्रता परीक्षा -उत्तर प्रदेश " मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं देख-रेख में मंडलीय मुख्यालयों पर आयोजित कराई जायेगी. जनपद स्तर पर परीक्षा संचालन हेतु समीति पूर्णतः सक्षमं एवं उत्तरदायी होगी. इस हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण निम्नलिखित समिति द्वारा किया जायेगा (क) जिलाधिकारी अध्यक्ष (ख) मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सदस्य सचिव (ग)जिला विद्यालय निरीक्षक(मंडलीय मुख्यालय ) सदस्य (घ ) प्राचार्य डायट (मंडलीय मुख्यालय ) सदस्य (च ) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सदस्य अब जरा मेरे द्वारा निकाले गए निष्कर्षो पर ध्यान दे 1. जैसाकि बार बार कमर खुजाला द्वारा लिखा जाता है की 800 लोगो लिए शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी द्वारा अलग केंद्र बनवाया गया था .आज तक ना ही उस केंद्र ,शहर और उस अधिकारी का नाम उजागर किया गया है। क्या पांच सदस्यीय समित्ति जिसका प्रमुख मंडल का जिलाधिकारी है ,से एक केंद्र अपने मनमाफिक बनवाया जा सकता है? इसी जी ओ. के पेज 13 पर मद 18 देखे जिसमे लिखा है कि यह एक संवेदनशील परीक्षा है।यदि मान ले कि एक मनमाफिक केंद्र बन भी गया तो क्या एल्फाबेटिक क्रम आवंटित अनुक्रमाकों को वहा किस प्रकार भेजा गया .आप किसी भी मंडल का कोई भी नाम www.uptet2011.com पर चेक करे आपको अनुक्रमांक एक एल्फाबेटिक क्रम में मिलेंगे। 2.जब मेरे जैसा साधारण व्यक्ति इस जी ओ. को scert की वेब साईट से प्राप्त कर सकता है तो सर्व सामर्थ्यवान विजिलेंस विभाग को ये जी ओ. लेने के लिए जे डी कार्यालय के बाबुओ से क्यों बात करनी पडी। 3. जैसाकि बार बार कमर खुजाला लिखता है कि फॉर्म बिक्री घोटाला .संजय मोहन ने पंजाब नेशनल बैंक में एक खाता खुलवाया गया. अब जरा इसी जी ओ. के पेज संख्या 7 के मद संख्या 5(2) को पढ़े "परीक्षा हेतु राष्ट्रिय कृत बैंक में अलग से एक खाते का संचालन किया जायेगा। ये खाता पद नाम से खोला गया है ना की संजय मोहन के व्यक्तिगत नाम से। 4. ऊपर समाचार में आपने पढ़ा होगा की OMR शीट शील बंदी प्रक्रिया ,प्रश्न पत्र रखने का स्थान आदि के बारे में बाबुओ से पूछ ताछ किया गया।इसके लिए कृपया जी ओ. के पेज 11 का मद 14 और 15 को देखे।इसमें साफ़ साफ़ लिखा है की जिलधिकारी प्रश्न पत्रों को दोहरे ताले मे कोषागार में सुरक्षित रखवायेंगे।और OMR को भली भांति शील्ड करा के जिलाधिकारी निर्दिष्ट स्थान पर भेजेंगे। 5. रही बात OMR पर सफ़ेद फ्लूड लगाने की बात तो OMR में साफ़ साफ़ लिखा था यदि कोई अभ्यर्थी एक से ज्यादा उत्तर देता है दो उसे अंक नहीं दिए जायेंगे. यदि ऐसा OMR जांचने वाली संस्था ने फ्लूड लगे OMR पर अंक दिए है तो ऐसे लोग आसानी से चिन्हित किये जा सकते है।क्योकि OMR की एक प्रति राज्य सरकार के पास सुरक्षित है।एक बात और राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष संजय मोहन नहीं थे .इसके अध्यक्ष सचिव बेसिक शिक्षा थे (देखे जी ओ. का पेज 13 मद 18) थे।ये कमेटी TET की शुचिता बनाये रखने की जिम्मेदार है।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.