Sunday, July 15, 2012

UPTET : लाठीचार्ज पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी, निंदा



UPTET : लाठीचार्ज पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी, निंदा

देवरिया: उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्च के तत्वावधान में शनिवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की। बैठक के दौरान अभ्यर्थियों ने लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर जहां रोष जताया वहीं घटना की कड़े शब्दों में भ‌र्त्सना की

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या देखकर पुलिस घबरा गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस द्वारा निर्दोष अभ्यर्थियों पर की गई इस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाए कम है

जिला उपाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सरकार ऐसी कार्रवाई कर अपनी छवि धूमिल कर रही है। राजीत दीक्षित ने कहा कि सरकार मौजूदा विज्ञापन में परिवर्तन किए बिना ही मेरिट के आधार पर टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति करें। अमितेश बरनवाल ने कहा कि लखनऊ में गिरफ्तार साथियों की अगर अतिशीघ्र रिहाई नहीं हुई तो मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग मल्ल, ब्रजेश प्रजापति, विकास पांडेय, हरेंद्र, अमरदेव सिंह, संदीप कुशवाहा, अनुपम मद्धेशिया, हरिओम सिंह, योगेंद्र चौरसिया, अमिताभ मिश्र, बालेंदु तिवारी, आत्मा प्रकाश मिश्र, मनोज मिश्र, राजीव गुप्ता, सतीश मिश्र, वसीम अहमद, जय प्रकाश कुशवाहा, आसिफ अहमद, जितेंद्र, दीनानाथ जायसवाल, मदन यादव, राकेश मणि आदि मौजूद थे।

News Source : Jagran ( 14.7.12)
**************************

टीईटी अभ्यर्थियों का धरना कल

आजमगढ़: उत्तरप्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में पिछले दिनों लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में सत्रह जुलाई को रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया जाएगा। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने रविवार को दी। कहा कि साथियों को जेल से रिहा किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
******************

गिरफ्तारी के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों में उबाल


जागरण कार्यालय, सुल्तानपुर : रविवार को पर्यावरण पार्क में टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। इसमें बारह जुलाई को लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर की गई लाठी चार्ज व गिरफ्तारी की निंदा की गई। अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा आगामी सत्रह जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है

सिविल लाइन स्थित पर्यावरण पार्क में यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा समिति की बैठक नगर अध्यक्ष अजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की अध्यक्षा संगीता वर्मा ने कहा कि बारह जुलाई को अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा था। बावजूद इसके निहत्थे अभ्यर्थियों को बेरहमी से पीटा गया। लाठीचार्ज की गई, ग्यारह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। सरकार का यह रवैया घोर निंदनीय है। न्होंने कहा कि इसके विरोध में आगामी सत्रह जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में साकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही काली पट्टी बांधकर टीइटी अभ्यर्थी नगर में रैली निकालेंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से 17 जुलाई को सुबह नौ बजे तिकोनिया पार्क में एकत्र होने को कहा है। इस मौके पर कृष्णा दीक्षित, आशीष मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, अविनाश मालवीय, राजीव, मालती राज, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे

News Source : Jagran (15.7.12)

***********************
News shows TET candidates are worried for their future and oppose Lathicharge for their PEACEFUL protest.

On Facebook -

Pramod Pandey >>>>Uptet2011 from Delhi region supreme court >>>>
GOOD EVENING FRIENDS
ABHI ABHI MERI ''Manoj Kumar Singh Mayank'' JI FONE PAR BAT HUI HAI ....JISKE ANUSAR ARREST HUYE HAMARE SATHIYON KI BAIL KAL HONE KI POORI SAMBHAVNA HAI .....USKE BAD AGLA MOVMENT MAYANK JI KE NETRITAV ME 20 JULY KO VIDHAN SABHA KE SAMNE 200 HANDICAPD BHAIYON KE SATH BLACK FLAG KE SATH DHARNA KA KARYKRAM NISCHIT HUA HAI MANOJ BHAI IS KARYKRAM KO SAFAL BANANE KE LIYE TAN MAN DHAN SE LAGE HUYE HAI........JAY TET JAY HIND JAY BHARAT..

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.