Friday, July 13, 2012

UPTET : हठधर्मिता को त्याग कर टीईटी अभ्यर्थियों की माँगों को शीघ्र पूर्ण करे : बीजेपी



UPTET : हठधर्मिता को त्याग कर टीईटी अभ्यर्थियों की माँगों को शीघ्र पूर्ण करे : बीजेपी

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की निन्दा की और इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि सपा सरकार टीईटी अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करने की बजाय आन्दोलन को ही कुचलने का कार्य कर रही है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है

तिवारी ने कहा भाजपा टीईटी अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए पुलिस द्वारा उनपर किये जुल्म की घोर निन्दा की एवम् इस बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की माँग की। उन्होंनें कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में आन्दोलनों को कुचलने का कार्य किया जा रहा है। आये दिन पुलिस बल प्रयोग से आन्दोलनों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है

अभी कुछ दिन पहले आयुष डॉक्टरों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज किया गया जिसमें अनेकों आंदोलनकारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बहुतों के सिर पर वार किया गया जो कि शर्मनाक ही नहीं अपितु निन्दनीय एवम् असंवैधानिक कृत्य है।


तिवारी ने अपनी माँगों को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता नीति को त्याग कर उनकी माँगों को यथाशीघ्र पूर्ण करे, दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए भुक्तभोगियों को मुआवजा प्रदान करे। भाजपा राज्य सरकार के ऐसे कारनामों का पर्दाफाश करते हुए विरोध करेगी


News Source : http://hindi.pardaphash.com/news/--709522/709522.html
********************************
Blog Editor View : -
BJP is in positive mood to support TET candidates. However BSP who initiated this TET exam not given any view. And SP itself not opens its mouth i.e. TET candidates will be selected through TET merit OR not ?
However earlier some indication comes that they (SP Party) will give justice to TET candidates.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.