UPTET : सड़कों पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कब्जा
लखनऊ। आम जनता परेशान हो रही थी किसी की ट्रेन छूट रही थी, कोई अपने मरीज को जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहता था तो कोई स्कूल से छूटे भूख प्यास से ब्याकुल अपने बच्चों को लेकर जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहता था। यह सब हो रहा था क्योंकि टीईटी के उतीर्ण अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बर्लिंगटन चौराहे के पास सड़क जाम कर बैठे थे। लेकिन प्रशासन को इनमें से किसी की भी चिंता नहीं थी। वह तो बस मूकदर्शक बना इन आंदोलनकारियों को घेर कर उनके थकने का इंतजार कर रहा था। प्रशासन की ओर से बापू भवन चौराहे से बर्लिंगटन चौराहे की ओर आ रहे लोगों को सूचित करने का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया। इससे कई लोगों को प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। इससे पहले प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में राजधानी पहुंचे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी बृहस्पतिवार को यातायात व्यवस्था के लिए चुनौती साबित हुए। राजधानी की लाइफ लाइन विधानसभा मार्ग-चारबाग रूट पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा होने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। इसके रूट के आसपास बने दो से तीन किलोमीटर के दायरे में दिन भर जाम की स्थिति रही। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के चलते पुलिस ने तमाम रास्ते बंद कर दिए। बस-ऑटो, सहित सभी प्राइवेट गाड़ियों को रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने सुबह 10 बजे से चारबाग रेलवे स्टेशन से रैली शुरू की। ऑफिस टाइम होने के पहले ही सड़कों पर गाड़ियों का हुजूम लगा हुआ था। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों के सड़क पर उतरने से स्थिति और भी बेकाबू हो गई। चारबाग स्टेशन से प्रदर्शनकारियों के सड़क पर उतरते ही चारबाग बस स्टॉप तक पूरी तरह से जाम लग गया। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन का सबसे अधिक खामियाजा दफ्तर जा रहे लोगों को उठाना पड़ा। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण चारबाग से केकेसी की ओर जाने का रास्ता पूरी तरह से ठप हो गया। जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ती गई ट्रैफिक की रफ्तार और धीमी होने लगी। उधर, भीड़ को देखते हुए सार्वजनिक वाहन भी बंद कर दिए गए। आलमबाग निवासी सौरभ ने बताया कि उन्होंने इंटरव्यू के लिए गोमती नगर पहुंचना था। सुबह 10 बजे चारबाग स्टेशन पहुंच कर घंटे भर तक ऑटो का इंतजार किया। लेकिन, कोई गोमती नगर जाने को तैयार नही हुआ। वहीं, बसें भी बंद होने के कारण वह अपने दफ्तर भी नहीं पहुंच पाए। इस रूट पर सार्वजनिक वाहन बंद होने से शहरवासियों को एक से दूसरी जगह जाने में पसीने छूट गए। बसें भी हजरतगंज की तरफ जाने से कतराती दिखीं और कैंट के पीछे की तरफ से होते हुए गोमती नगर की ओर गई। सुबह करीब 11 बजे यह रैली हुसैनगंज चौराहे पर पहुंच गई। यहां प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे जमकर नारेबाजी और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के चौराहे के चारों ओर बैठ जाने के कारण ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। हजरतगंज से चारबाग की ओर जा रहे ट्रैफिक को बर्लिंगटन चौराहे से सदर की ओर मोड़ दिया गया। वहीं, चारबाग , लालकुआं और अन्य दिशाओं से आ रहा ट्रैफिक घंटों जाम में फंसा रहा। हुसैनगंज चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने नमाज भी अदा की।दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रैली ने बर्लिंगटन चौराहे पर कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में असफल रहे जिला प्रशासन का खामियाजा बर्लिंगटन चौराहे से निकल रहे आम लोगों को भुगतना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर इस चौराहे से गुजरने वाले ट्रैफिक को रोक दिया। चारबाग, कैंट रोड़, सदर और हजरतगंज से आने वाले वाहनों को चौराहे से ही वापस कर दिया गया।
अंकल हमें जाने तो...
प्रदर्शकारियों ने एक बजे तक बर्लिंगटन चौराहे को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया था। राजधानी के ज्यादातर स्कूलों में इसी समय पर छुट्टी भी होती है। प्रदर्शनकारियों ने स्कूली बच्चों तक को नहीं बख्शा। छोटे-छोटे बच्चों की विनती को भी ठुकरा दी गई। हालांकि, बाद में बाद सभी स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस जाने दिया गया।
News Source : http://www.amarujala.com/state/Uttar-pradesh/64756-1.html / Amar Ujala (13.7.12)
***********************************
About this NEWS : TET candidates made trouble to public,school children etc. It is NOT good to create problems to public.
However TET candidates are worried for their future and life, As till date no concrete step comes. Matter is still running in Highcourt.And now it depends on government to tackle this issue.
In this news - Problems of - TET candidates is not seen. What happens to B Ed candidates future.
NCTE guidelines, Niymavali etc. 7 months passed and no news of counselling (i.e when will it happen OR not happen)
An appeal to TET candidates : Movement should be within law of country.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.