Thursday, July 5, 2012

UPTET : युपी टीईटी शिक्षक भर्ती स्टे पर सुनवाई की अगली तारीख - 6 अगस्त 2012


UPTET : युपी टीईटी  शिक्षक भर्ती स्टे पर सुनवाई की अगली तारीख - 6 अगस्त 2012

जैसा की आज के घटना क्रम व ब्लॉग पर कमेंट्स देख कर पता लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती स्टे मामले में इलाहबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख ६ अगस्त निर्धारित की है|
टीईटी अभ्यर्थी इस घटना क्रम से हेरान व परशान हैं |

ब्लॉग पर जिस प्रकार कमेंट्स आये , उससे लगता है कि घटना क्रम इस प्रकार रहा है -
सरकारी पक्ष ने ४ हफ्ते का समय माँगा है क्यूँकी उनकी जांच प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है 
*******************************

व्यक्ति गत रूप से मेरा सोचना है कि - 6 महीने का टी ई टी अभ्यर्थीयों का प्रशिक्षण होना है और उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान / व एन सी टी ई गाइड लाइन के अनुरूप शिक्षकों की भारी कमी है |
इसको (प्रशिक्षण कार्यक्रम ) देखते हुए , प्रक्रिया कुछ हद तक तो प्रारंभ की जा सकती है  , और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्यवाही की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है |



कुछ लोगो का कहना है कि धांधली की बात सामने आने पर - चयन का आधार बदलना संभव हो जायेगा |
ऐसा कैसे संभव है , और अगर ये संभव है टी ई टी फेल छात्र भी कहेंगे की हमें भी पास किया जाये | कुछ लोग कहेंगे कि परीक्षा में धांधली होने के बाद भी लोगो को चयनित किया जा रहा है तो जिन लोगो ने परीक्षा नहीं दी , उनको भी चयनित करो , अत : ये सब आधार हीन बात है |
हाँ अगर कोर्ट खुद अपनी देख रेख में - उचित प्रक्रिया अपनाता है जिससे आगे कोई अड़चन परेशानी न हो तब तो हल अच्छा रहेगा |
परन्तु अगर टी ई टी मेरिट होल्डर सुप्रीम कोर्ट चले जाते हैं तो फिर मामला खटाई में जा सकता है 
------
ये भी हो सकता है कि चयन का आधार बदलने की बात नयी प्रक्रिया को लेकर हो , वैसे भी यू पी में २ लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं और शायद सरकार बाकि बचे सवा लाख पदों पर भर्ती के लिए नए नियमों पर विचार कर रहे हो |
नयी भर्ती प्रक्रिया में यू पी बोर्ड वालों के लीये भी , (आई आई टी प्रवेश - यू पी बोर्ड के ६५ प्रतिशत वाला अभ्यर्थी , सी बी एस ई बोर्ड के ७८  प्रतिशत वाले अभ्यर्थी के बराबर माना गया है ) भी कोई तोहफा आ सकता है 
समाज वादी = समता में विश्वास 
हाल ही में बिहार में १.७० लाख शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय सुना गया है और यू पी की आबादी तो बिहार से भी ज्यादा है और २ लाख से ज्यादा पद रिक्त है तो हो सकता है कि नयी शिक्षको  की कोई बड़ी भर्ती भी जल्द ही सुनने को मिले 

अभ्यर्थी सबसे बड़ी परेशानी भर्ती में होने वाली देरी को देख रहे हैं , कोई ओवरएज होने जा रहा है , तो किसी को परिवार की चिंता होगी |

1 comment:

  1. Tareek pe Tareek milti hai yahan, nhi milta hai to sirf insaf !!
    Kam se kam SP ki goverment se to ummid nhi thi. Yahi hal raha to TET abhyarthiyon ka ho chuka kalyan.
    Ye goverment sirf tal matol kar rahi hai iska koi nek irada nazar nhi ata hai.
    Goverment ne jo aj time manga hai isse pahle inke pas kitna time tha tab ye kya kar rahe the?
    Aur phir Goverment ko chyan ke adhar se kya matlab?
    Ye Goverment chayan ke adhar me academic merit ko itna mahatv kyo de rahi hai?
    Jabki academic merit ki asliyat sab ko pata hai ki up me merit kaise banti hai iski janch kaun karega ki kisne nakal karke merit banayi hai ya paisa deke number badwaye hai?
    Iska jawab kaun dega?

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.