टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने पीटा
सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती की मांग
कानपुर (एसएनबी)। मेहरबान सिंह पुरवा में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान टीईटी अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब उन्हें खदेड़ा तो वह नारेबाजी करने लगे। इस पर अभ्यर्थी रत्नेश पाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसकी जमकर पिटाई हुई। टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर सुबह 10 बजे टीईटी अभ्यर्थी पहुंच गये थे। वह हाथों में मांगों की तख्तियां लिये थे। बेरीकेडिंग के अंदर व कालेज के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उन्हें कई बार खदेड़ कर दूर कर दिया। इससे क्षुब्ध प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक अभ्यर्थी रत्नेश पाल पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने पहले उसे पीटा, फिर घसीटते हुए ले गयी। अभ्यर्थियों का कहना था कि शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर न करने से यूपी बोर्ड के अभ्यर्थी नौ करी से वंचित रह जाएंगे क्योंकि परीक्षा पण्राली अलग होने के चलते अन्य बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर करने वाले छात्रों का अंक प्रतिशत ज्यादा रहता है। सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने मांग की है कि टीईटी परीक्षा की मेरिट के आधार पर भर्ती हो। इस प्रक्रिया में देरी न कर सरकार जल्द निर्णय ले।
News Source : http://rashtriyasahara.samaylive.com/epapermain.aspx?queryed=12
*******************
TET Candidates demanded merit through TET Exam as UP Board candidates score less marks compared to CBSE candidates.
Earlier also selection in IITs UP Board cutoff 65% made equivalent to = 78% of CBSE Candidate.
And some other places scaling system adopted with a high diffrence in UP Board, CBSE, ICSE candidates.
TET candidates are worried for there future as 7 months already passed. And future is still UNCERTAIN.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.