BTC UP --- 6404 शिक्षिकाओं के अंतर जिला तबादले
Transfer of 6404 Female Teachers in Basic Education Department of UP -
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : लंबी जिद्दोजहद के बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादले कर दिए गए, लेकिन पुरुष शिक्षकों को इससे मायूसी हुई है। वजह यह है कि इस वर्ष सिर्फ महिला शिक्षकों के ही तबादले किए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव आइपी शर्मा की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में प्राथमिक विद्यालयों की कुल 6404 सहायक अध्यापिकाओं के अंतर जिला तबादले किए गए हैं। स्थानांतरित शिक्षिकाओं की सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। ये तबादले जिलों में रिक्त पदों के सापेक्ष किए गए हैं। सूबे के 10 अति पिछड़े जिलों से सिर्फ विकलांग शिक्षिकाओं का ही तबादला किया गया है। बाकी जिलों में ख्याल रखा गया है कि जिले में जाने वाली और वहां से हटाई जाने वाली शिक्षिकाओं की संख्या यथासंभव बराबर हो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे शिक्षकों के स्थानांतरण और उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के संबंध में सभी जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
News Source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-07-14&pageno=1#id=111745289773714720_37_2012-07-14 / Jagran (14.7.12)
*****************************
Teachers are awaited transfer from a long time and before teachers recruitment it may going to happen.
Now it is implemented for FEMALE teachers.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.