UPTET : 15 मुअल्लिमों पर लगे फर्जी केस वापस हों : आजम
लखनऊ (डीएनएन)। उप्र के नगर विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. आजम खां ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 15 मुअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों पर पूर्ववर्ती सरकार के दौरान फर्जी मुकदमों को वापस लिए जाने के अनुरोध किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि 21 फरवरी 2011 को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन क र रहे मुअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों में से 15 लोगों पर तत्कालीन सरकार में फर्जी मुकदमे कायम किए गए थे जो आज भी कायम है।
उन्होंने कहा कि इन फर्जी मुकदमों को वापस लेने की कार्यवाही शुरू किया जाना न्यायोचित होगा। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि 11 अगस्त 1997 तक मुअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों (बीटीसी उर्दू के समकक्ष) को प्राथमिक उच्च प्राथमिक परिषदीय विालयों में सहायक अध्यापक (उर्दू) केपदों पर (टीईटी हटाकर) सीधे नियुक्ति प्रदान की जाए।
News Source : http://www.dailynewsactivist.com/Details.aspx?id=20018&boxid=28269702&eddate=7%2f15%2f2012
*******************
UPTET candidates also facing charges when they are demanding jobs in Lucknow. Is Mr. Azam will do something for them ?
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.