UPTET - टीईटी और घोटाला
मेरे ख्याल से टी ई टी में अगर कोई घोटाला हुआ है तो ऐसे अभ्यर्थीयों को ढूंढ निकालने का सबसे आसान तरीका -
सभी टी ई टी अभ्यर्थीयों के नाम , टीईटी मार्क्स , उनके अकादमिक मार्क्स वेबसाईट पर सर्व जनिक कर दिए जाने चाहिए | और वेब साईट पर एक फीड बेक फॉर्म जोड़ दीया जाना चाहिए |
जनता के बीच अभ्यर्थीयों के नाम सार्वजनिक हो जाने पर , आसानी से बहुत से लोग किसी अभ्यर्थी के बारे में अधिक जानकारी दे सकेंगे | और बेईमान अभ्यर्थी तक पहुंचना आसान हो जाएगा |
मेने देखा कि एल टी ग्रेड महिला शिक्षकों के चयन हेतु लिस्ट काफी समय से सार्वजानिक नहीं की गयी |
और जब सार्वजानिक की गयी है तो उसमें अन्य विवरण भी जोड़ा जाना चाहिए - उनके हाई स्कूल , इंटर , ग्रेजुएसन मार्क्स / प्रतिशत , बोर्ड का नाम आदि दिए जाने चाहिए |
साथ ही ज्वाइनिंग तारीख आदि दी जानी चाहिए | और ये भी बताना चाहिए कि आगे की भर्ती प्रक्रिया के बारे में अभ्यर्थीयों को सूचित किया जा रहा है कि नहीं
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.