Saturday, July 14, 2012

UPTET : Message By Shyam Dev Mishra to UPTETians


UPTET : Message By Shyam Dev Mishra to UPTETians


मेने यह मेसेज - डेमोक्रसी में अपनी बात रखने के अधिकार के तहत दीया है | 
और हमें ध्यान रखना है की लोकतान्त्रिक मूल्यों की किसी भी प्रकार अवमानना न हो और शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखें |
अर्थात कानून व नेतिकता के दायरे में रहकर किसी भी प्रकार की हानी  / नुक्सान न कर शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखें |
आप लोग पड़े लिखे समझदार लोग हैं और निर्णय लेने में सक्षम हैं 
संविधान की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है 

धन्यवाद 
ब्लॉग एडिटर 



---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: shyamdevmishra@gmail.com <shyamdevmishra@gmail.com>
दिनांक: 14 जुलाई 2012 12:00 pm
विषय: Message for publishing on blog
प्रति: "muskan24by7@gmail.com" <muskan24by7@gmail.com>

TET-ians need to support those who are arrested. It is planned to demand release of arrested TET-ians or offer own arrest with same charges. In case, administration refuses, AMARAN ANSHAN WILL BE STARTED INSIDE AND OUTSIDE THE JAIL.

Manoj Kumar Singh 'Mayank' and bahan Rama Tripathi are committed to NOT LEAVE LUCKNOW TILL DEMANDS ARE FULFILLED.

Please publish this all matter so that other tetians may understand and come to join them to crack the last hurdle.

यू .पी.टी.ई टी :- लखनऊ में मनोज कुमार सिंह "मयंक"का ऐलान...
"अपने टेटियन भाईयों पर नही आने देंगे आँच"

*******************************************************************
*******************************************************************
ग्यारह टीईटी अभ्यर्थी जिन्हें गिरफ्तार किया गया है-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(१) हरी प्रसाद त्रिपाठी, बस्ती
(२) राम बाबु सिंह, इलाहाबाद
(३) सुजीत सिंह, इलाहाबाद
(४) अशोक कुमार, अम्बेडकरनगर
(५)बीमुकेश शर्मा, बाराबंकी
(६) देवेन्द्र राय, संत कबीर नगर
(७) अभिषेक कुमार सिंह, संत कबीर नगर
(८) नवीन श्रीवास्तव, मिर्जापुर
(९) अखिलेश कुमार, मिर्जापुर
(१०) राजेश प्रताप सिंह, बलरामपुर
(११) अखिलेश त्रिपाठी, लखनऊ
कुल १४ लोगों के खिलाफ नामजद और ४५० अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक
संपत्ति को नुकसान पहुचाने के आरोप में एफ आई आर दर्ज की गयी है.


कई राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वो हमारा साथ दें......>>>>

जिसमें भाजपा ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , भारतीय कम्युनिष्ट
पार्टी,लोक दल नें समर्थन दिया है....

"मनोज जी व रमा जी ने ऐलान किया है वो तब तक लखनऊ से नही हटेगे जब तक
उनकी माँगें पूरी नही होती
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ है।"
~~~

<<<यदि हमारे साथियों को जल्द ही नही रिहा किया गया तो सामूहिक
गिरफ़्तारी देगें तथा यह भी चाहेगें कि हम पर ठीक वही धारायें लगायी
जायें जो हमारे साथियों पर लगी हैं ऐसी स्थिति न होने पर हम जेल में ही
अमरण अनशन करेगें...>>>

इस आवाहन का प्रदेश भर के अभ्यर्थियों पर जबरजस्त प्रभाव देखने को मिला है और तमाम अभ्यर्थी आधे रास्ते से लखनऊ के लिये लौट चुके हैं १२ जुलाई के 
अन्दोलन से वापस हुये मुजफ़्फ़र नगर के अरविन्द गिरि जो कि विकलांग अभ्यर्थी है वो वापस लखनऊ आ रहे हैं शारीरिक अक्षमता के बावजूद उनका मनोबल बहुत ही ऊंंचा है वो इस आन्दोलन मे सक्रियता से सहभागिता के लिये प्रतिबद्ध है अरविन्द जी ने चित्रकूट विकलांग विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है और उन्होनें चित्रकूट विकलांग विश्वविद्यालय के कई साथियों को हमारे साथ आन्दोलन में सक्रिय सहभागिता करनें के लिये प्रेरित किया है ....

राज सैनी जो कि सहारनपुर के निवासी है कल अपने निवास के लिये प्रस्थान कर चुके थे परन्तु टेटियन्स के आवाहन पर वो मुरादाबाद से लखनऊ वापस आ गये हैं ।

हमारी उन भाई बहनों से यह अपील है कि जो कल व परसों किसी कारणवश लखनऊ नही आ सकें है वो अधिकाधिक संख्या में तुरन्त लखनऊ आ जाये और हमारा सहयोग
करें...||
(Manoj jee ki kalam se)
चलो आज हुँकार करो रे,
दश दिकपति दिगपाल कह रहें,
सिब्बा औ छितिपाल कह रहें .
गरज रहा घनघोर प्रभंजन,
मांग रहा मरू से परिवर्तन.
मरू का सारा रेत उड़ा दो,
मरू को नखलिस्तान बना दो.
जलधर को लाचार करो रे,
चलो आज हुँकार करो रे|

आपका
श्याम देव मिश्रा
मुंबई



***********

मेने यह मेसेज - डेमोक्रसी में अपनी बात रखने के अधिकार के तहत दीया है | 
और हमें ध्यान रखना है की लोकतान्त्रिक मूल्यों की किसी भी प्रकार अवमानना न हो और शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखें |
अर्थात कानून व नेतिकता के दायरे में रहकर किसी भी प्रकार की हानी  / नुक्सान न कर शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखें |
आप लोग पड़े लिखे समझदार लोग हैं और निर्णय लेने में सक्षम हैं 
संविधान की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है 

धन्यवाद 
ब्लॉग एडिटर 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.