UPTET : अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
जौनपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार की अस्पष्ट नीति के विरोध में सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। टीईटी संघ मोर्चा ने ऐलान किया है कि अगर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर न की गई तो वे आत्मदाह को बाध्य होंगे।
मंगलवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर आयोजित संगठन की बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि पूर्व विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षकाें की भर्ती प्रक्रिया का आधार बदलना वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा मामले के निस्तारण के लिए गठित की कई कमेटी के प्रमुख जावेद उस्मानी की गलत नीतियों का हर संभव विरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले के निस्तारण के लिए 21 दिन का समय लिया था। इसके बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। लेकिन अभी भी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री से उम्मीद है। ऐसा विश्वास है कि युवा होने के नाते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिक्षित युवा बेरोजगारों की मनोदशा समझ सकेंगे। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल्द से जल्द अगर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे आत्मदाह को विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने अगली बैठक के लिए छह मई की तिथि घोषित की। इस मौके पर जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, सर्वेश मौर्य, अरविंद यादव, मनोज सेठ, बृजेश यादव, आनंद मौर्य, जनार्दन, संतोष यादव, प्रियंका अस्थाना, सुरेश यादव, मंजुला यादव, नरेंद्र स्वर्णकार, अमृतेश मौर्य, सरिता सहित अन्य मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (2.5.12)
Source link : http://www.amarujala.com/city/Jaunpur/Jaunpur-61424-60.html
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.