UPTET : बीटीसी अभ्यर्थियों को नहीं करनी होगी ट्रेनिंग
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बीटीसी अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के बाद छह माह का प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करना होगा। हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव को इस आशय का हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सहायक अध्यापक पद पर चयन और नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया।
याची शिवानी सिंह के अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, बीटीसी अभ्यर्थी विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं। उनकी भी बीएड व अन्य अभ्यर्थियों के साथ टीईटी की मेरिट तैयार की गई है। विज्ञापन के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर चयन के बाद सभी को छह माह का अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। कोर्ट ने कहा, जो विशेष तौर से प्रशिक्षित अभ्यर्थी हैं उनको पहले अवसर मिलना चाहिए। सहायक अध्यापकों की भर्ती को जारी विज्ञापन पर रोक जारी रख कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 मई को नियत की है।
News : Amar Ujala (3.5.12)
*************
I felt :
BTC/ VBTC candidates who cleared TET exam, and as per advertisement they have to undergone special 6 month training to become primary teacher. But as they already taken training to become Primary Teacher then there is no need to give them training again.
But for Selection of Teacher, TET Merit is used as per Government Order / NCTE Guidelines.
TET candidates don't worry about preference issue.
Prefernce means : BTC/VBTC candidates (Who passed UPTET exam )may not undergone for training and they may appoint 6 month before then B. Ed degree holders (TET Qualified and not VBTC)
************
भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी बेसिक शिक्षा निदेशक हटे
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र कनौजिया को बुधवार देर रात अचानक हटा दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक वासुदेव यादव को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उनके पास माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव का भी चार्ज है। दिनेश चंद्र कनौजिया को क्यों हटाया गया यह तो शासन स्तर से स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह बताया जा रहा है बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी उनसे नाराज चल रहे थे। इसके अलावा मोअल्लिम उर्दू डिग्रीधारक भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले थे और शिक्षक बनाने में देरी किए जाने की शिकायत की थी।
शिक्षा विभाग में दिनेश चंद कनौजिया मौजूदा समय निदेशक स्तर के एक मात्र अधिकारी हैं। दूसरे अधिकारी संजय मोहन को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के आरोप में पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
News : Amar Ujala (3.5.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.