UPTET : शासन के निर्णय के पहले तनातनी , टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति में शैक्षिक मेरिट की मांग
• अमर उजाला ब्यूरो
प्रतापगढ़। टीईटी अभ्यर्थियों को लेकर शासन अभी तक कोई भी फैसला नहीं कर सका है। लेकिन बेल्हा में अभ्यर्थियों के दो गुटों में तनातनी हो गई है। रविवार को दोनों गुटों ने शक्ति प्रदर्शन कर अलग-अलग मांगें रखीं।
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रदेश स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। बसपा कार्यकाल में हुई परीक्षा पर सवाल उठने के बाद शासन नए सिरे से जांच करा रहा है। लेकिन बेल्हा के अभ्यर्थी दो गुटों में विभक्त हो गए हैं। एक गुट शिक्षक पात्रता परीक्षा को मेरिट के आधार पर जबकि दूसरा गुट शैक्षिक मेरिट के आधार पर चयन की मांग कर रहा है। सोमवार को दोनों गुटों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखीं।
यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेक सिंह की अध्यक्षता में कचहरी में हुई बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा को ही चयन का आधार बनाने की मांग की गई। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, आशीष सिंह, सुनील कुमार, राज कुमार, सुजीत, सुनील, फूलचंद्र, हरिकेश, चंद्र प्रकाश, संदीप, आशीष आदि थे। दूसरी बैठक कचहरी में विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुई। इसमें अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने भर्ती प्रक्रिया शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने की मांग की। इस मौके पर विनीत सिंह, शिव प्रताप सिंह, हिमांशु, शिव प्रसाद सिंह, विक्रम, सुनील आदि थे।
न्यूज़ साभार - Amar Ujala (14.5.12)
******************
If selection process changed then matter can go again in court / supreme court, And candidates may face one more stay.
Lakhs of Candidates passed TET exam and if anyone challenged change in process then candidates can face stay again as it happened earlier.
Acedemic merit ke bare me bolna bhi high court ki avmanana hai. Rishwat de k aur nakal kar k khairat me number mil gaya to khud ko topper samajhne lage hain. Aap log chinta na kare aapko P.C.S. Bnaya jayega.
ReplyDeleteYe koi baat nahi , jo jaisa hota hai waisa hi samaghata hai....
ReplyDeleteSavan k andhe ko har jagah haraa hi nazar aata hai... Samaghdar ko eshara kafi
Mr/Miss. Prinjana,maine comment acedemic merit k against kiya hai. Mai har merit me select ho jaunga,par TET k favour me hu,aur rahunga. Chahe dilli tak jana pade.
ReplyDelete